Sharad Kelkar: इंटेंस इमेज से बोर हुए शरद केलकर, बोले- ‘अब क्राइम मास्टर गोगो बनकर लोगों को हंसाना है’

Sharad Kelkar: इंटेंस इमेज से बोर हुए शरद केलकर, बोले- ‘अब क्राइम मास्टर गोगो बनकर लोगों को हंसाना है’


बॉलीवुड में एक बार कोई इमेज बन जाए, तो उससे बाहर निकलना आसान नहीं होता। ‘सिर्फ एक्शन ही करता है’, ‘सिरियस ही दिखता है’, ‘कॉमेडी से दूर रखो’ – ऐसी धारणाएं हर एक्टर को कभी न कभी झेलनी पड़ती हैं। कुछ ऐसा ही हुआ एक्टर शरद केलकर के साथ। शरद केलकर को अक्सर इंडस्ट्री में पुलिस अफसर या इंटेंस किरदारों के लिए ही कास्ट किया गया है। मगर उनके मन में कुछ और ही चल रहा- वो ऑनस्क्रीन ‘क्राइम मास्टर गोगो’ बनना चाहते हैं।

Trending Videos

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *