Site icon bollywoodclick.com

Sharad Kelkar: शरद केलकर ने टीवी-फिल्म दोनों मीडियम में जमाया खूब रंग, ये सितारे भी लिस्ट में शामिल

Sharad Kelkar: शरद केलकर ने टीवी-फिल्म दोनों मीडियम में जमाया खूब रंग, ये सितारे भी लिस्ट में शामिल



जल्द ही शरद केलकर सीरियल ‘तुम से तुम तक’ में नजर आएंगे। ‘तान्हाणी’ और ‘स्काई फाेर्स’ जैसी फिल्मों में अभिनय करने के बाद वह फिर से टीवी पर वापसी कर रहे हैं। सिर्फ शरद केलकर ही ऐसे कलाकार नहीं है जो दोनों एंटरटनेमेंट मीडियम में काम कर रहे हैं। कई और कलाकार भी हैं, जो टीवी सीरियल में भी खूब नाम कमा चुके हैं और हिंदी फिल्मों में भी सराहे गए हैं। 

 




Trending Videos

2 of 6

रोनित रॉय
– फोटो : इंस्टाग्राम @ronitboseroy


रोनित रॉय 

रोनित रॉय ने अपने करियर की शुरुआत फिल्मों से की थी, फिल्म ‘जान तेरे नाम(1992)’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फिल्मों के अलावा वह टीवी सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘कसौटी जिंदगी’ और ‘अदालत’ में नजर आए। एक बार फिर से फिल्मों में भी नजर आ रहे हैं, वह ‘उड़ान’ ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ और ‘सरकार 3’ जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं।  


3 of 6

साक्षी तंवर 
– फोटो : इंस्टाग्राम@sakshitanwar4


साक्षी तंवर 

साक्षी तंवर ने टीवी सीरियल ‘कहानी घर घर की’ से करियर शुरू किया। साथ ही वह आमिर खान की ‘दंगल’ और सनी देओल की ‘मोहल्ला अस्सी’ में भी नजर आईं। इन दिनों साक्षी वेब सीरीज ‘रॉयल्स’ को लेकर चर्चा में हैं।  


4 of 6

राम कपूर
– फोटो : इंस्टाग्राम @iamramkapoor


राम कपूर

राम कपूर को टीवी सीरियल ‘घर एक मंदिर’ से पहचान मिली थी। इसके बाद ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ के अलावा वह कई हिट टीवी सीरियल का हिस्सा बने। अब वह फिल्मों और वेब सीरीज में भी नजर आ रहे हैं। वह ‘थप्पड़’ और ‘नीयत’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। राम कपूर वेब सीरीज ‘अभय’ में एक साइको किलर का रोल निभाकर काफी चर्चा में आए थे। 


5 of 6

सुधांशु पांडे
– फोटो : इंस्टाग्राम@sudanshu_pandey


सुधांशु पांडे 

सुधांशु पांडे कुछ समय पहले तक टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ का हिस्सा थे। अनुपमा के अलावा भी उन्होंने कई टीवी सीरियल किए हैं। ‘मर्डर 2’ और ‘सिंघम’ जैसी फिल्मों में भी नजर आए। साथ ही वह एक सिंगर भी हैं तो दोबारा से सिंगिंग में एक्टिव होना चाहते हैं। 


Exit mobile version