Shefali Jariwala: ‘एक बजे कोई बाइक पर आया और…’, वॉचमैन ने बताई मौत वाली रात की कहानी

Shefali Jariwala: ‘एक बजे कोई बाइक पर आया और…’, वॉचमैन ने बताई मौत वाली रात की कहानी


बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक दुखद खबर ने फैंस को झकझोर कर रख दिया है। 42 वर्षीय अभिनेत्री शेफाली जरीवाला का आकस्मिक निधन हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनका निधन कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुआ, लेकिन इस मौत के पीछे की रात में क्या हुआ, ये अब सामने आ रहा है। 

Trending Videos

सोसायटी के वॉचमैन ने दिया बयान

शेफाली जरीवाला की सोसायटी के वॉचमैन ने बीती रात की घटनाओं को लेकर बड़ा खुलासा किया है। वॉचमैन के मुताबिक, रात करीब 10 बजे शेफाली की गाड़ी सोसायटी से बाहर गई थी और उसी दौरान उसने गेट खोला था। इसके बाद वो उन्हें नहीं देख पाया। वॉचमैन का कहना है कि रात लगभग 1 बजे किसी व्यक्ति ने आकर उन्हें जानकारी दी कि शेफाली अब इस दुनिया में नहीं रहीं।

View this post on Instagram

A post shared by tahirJasus 007 (@tahirjasus2)

ये खबर भी पढ़ें: Shefali Jariwala: बोल्ड अवतार में शेफाली ढाती थीं कहर, इन ग्लैमरस तस्वीरों से बढ़ाया था इंटरनेट का पारा

वो व्यक्ति बाइक पर आया था और उसने मोबाइल पर शेफाली की तस्वीर दिखाकर उनके निधन की खबर दी। जब वॉचमैन ने ऊपर जाकर कन्फर्म करने को कहा तो वह व्यक्ति बोला कि वो ऊपर नहीं जाएगा बल्कि सीधे अस्पताल जा रहा है। वॉचमैन खुद भी इस बात पर भरोसा नहीं कर पा रहा था क्योंकि दो दिन पहले ही उसने शेफाली को पति पराग त्यागी के साथ सोसायटी में देखा था।

शेफाली के स्वभाव पर वॉचमैन का रिएक्शन

शेफाली के स्वभाव को लेकर वॉचमैन ने बताया कि वो बहुत ही शांत, सौम्य और सम्मान देने वाली महिला थीं। वह हमेशा लोगों से शालीनता से पेश आती थीं और किसी भी बात में दखल नहीं देती थीं। उनका कहना है कि शेफाली का बर्ताव हर किसी के प्रति बेहद विनम्र था।

बच्चा गोद लेना चाहती थीं शेफाली

शेफाली जरीवाला अपनी प्रोफेशनल जिंदगी में जितनी बेबाक थीं, निजी जिंदगी में उतनी ही संजीदा भी थीं। वो मां बनने की ख्वाहिश रखती थीं और बच्चा गोद लेने का प्लान भी बना चुकी थीं। एक इंटरव्यू में उन्होंने खुद कहा था कि वह समाज को कुछ देना चाहती हैं। इसके अलावा, उन्होंने पहले भी अपनी एक बीमारी को लेकर खुलकर बात की थी, जिससे वह करीब 15 साल तक जूझती रहीं।

सबसे दिल छू लेने वाली बात ये है कि शेफाली ने कुछ महीने पहले अपने एक करीबी दोस्त से कहा था—’जब मैं मरूं तब मुझे याद किया जाए मेरे काम और मुस्कान के लिए।’ आज, जब वो हमारे बीच नहीं हैं, उनकी यही मुस्कान और खूबसूरत यादें ही हमारे पास रह गई हैं। शेफाली जरीवाला भले ही अब इस दुनिया में न हों, लेकिन उनके काम, अंदाज और फैन्स के दिलों में उनकी एक अमिट छाप हमेशा बनी रहेगी।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *