Shefali Jariwala: बच्चा गोद लेना चाहती थीं शेफाली, कोरोना के बाद मन में बैठ गया था ये डर

Shefali Jariwala: बच्चा गोद लेना चाहती थीं शेफाली, कोरोना के बाद मन में बैठ गया था ये डर



‘कांटा लगा’ गाने से मशहूर हुईं अभिनेत्री शेफाली जरीवाला का कथित तौर पर कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया है। हालांकि उनके निधन की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आएगी। शेफाली के निधन से बॉलीवुड में गम की लहर है। ऐसे में हर कोई उनके बारे में जानना चाहता है। 42 साल की अभिनेत्री शादीशुदा थीं। उनके पति का नाम पराग त्यागी है। शेफाली जरीवाला बच्चा गोद लेना चाहती थीं लेकिन उन्होंने अचानक अपना फैसला बदल दिया। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला। 




Trending Videos

Shefali Jariwala wanted to be a mother but she could not due to Corona Pandemic

शेफाली जरीवाला
– फोटो : सोशल मीडिया


कैंसिल किया बच्चा गोद लेने का प्लान

TOI को दिए एक पुराने इंटरव्यू में शेफाली ने बताया था कि वह और उनके पति एक बच्चा गोद लेना चाहते थे। हालांकि उनका यह प्लान कोरोना माहामारी की वजह से लेट हो गया। इस पर शेफाली ने कहा ‘मुझे लगता है कि हर किसी चीज का एक वक्त होता है। जब चीजें होनी होती हैं, तो हो जाती हैं।’


Shefali Jariwala wanted to be a mother but she could not due to Corona Pandemic

पति के साथ शेफाली जरीवाला
– फोटो : सोशल मीडिया


कोरोना महामारी से डर गई थीं शेफाली

शेफाली ने बच्चा गोद क्यों नहीं लिया, इसके बारे में उन्होंने बताया ‘कोरोना महामारी की वजह से लगे लॉकडाउन में हर चीज बदल गई। मेरा अभी भी बच्चा लेने का इरादा है लेकिन मैं डरी हुई हूं। दो साल की महामारी ने मुझे भविष्य को लेकर अनिश्चितता से भर दिया है। इस दौरान मैंने अपने बहुत सारे करीबियों को खो दिया है। इन सब चीजों से लगता है कि जिंदगी बहुत नाजुक है। मुझे मां बनने में डर लगता है, लेकिन मेरे पति पराग बच्चा गोद लेने के लिए तैयार हैं।’

यह खबर भी पढ़ें: Shefali Jariwala: टीवी पर आने के लिए शेफाली ने किया ‘कांटा लगा’, मिले थे मात्र इतने रुपये; सख्त खिलाफ थे पिता


Shefali Jariwala wanted to be a mother but she could not due to Corona Pandemic

शेफाली जरीवाला
– फोटो : सोशल मीडिया


जब तैयार हों तब मां-बाप बनें

शेफाली ने आगे कहा ‘मुझे लगाता है कि आपको अपने बच्चे को तभी घर लाना चाहिए जब आप इसके लिए पूरी तरह से तैयार हों। जब आप सिर्फ पैसों से नहीं बल्कि दिमागी तौर से पूरी तरह से तैयार हों। मैंने फिलहाल अपने कदम पीछे खींचे हुए हैं और मैं तब तक इंतजार करूंगी जब तक कि मैं बच्चा गोद लेने के लिए आत्मविश्वास न भर जाऊं।’ हालांकि शेफाली ने अब तक बच्चा गोद नहीं लिया था।


Shefali Jariwala wanted to be a mother but she could not due to Corona Pandemic

शेफाली जरीवाला
– फोटो : सोशल मीडिया


शेफाली जरीवाला का काम

शेफाली जरीवाला के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह ‘कांटा लगा’ गाने के लिए जानी जाती हैं। वह बिग बॉस 13 में भी आई थीं। वह ‘नच बलिए 5’, ‘नच बलिए 7’ और एडल्ट कॉमेडी सीरीज ‘बेबी कम ना’ में नजर आई थीं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *