Shefali Jariwala: शेफाली की मौत की खबर सुन दौड़े चले आए हिंदुस्तानी भाऊ; छलके आंसू, बोले- बहन थी मेरी वो

Shefali Jariwala: शेफाली की मौत की खबर सुन दौड़े चले आए हिंदुस्तानी भाऊ; छलके आंसू, बोले- बहन थी मेरी वो


एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की एक बेहद चहेती और स्टाइलिश हस्ती, शेफाली जरीवाला अब हमारे बीच नहीं रहीं। ‘कांटा लगा’ गाने से रातोंरात लोकप्रिय हुईं शेफाली की अचानक हुई मौत ने न सिर्फ उनके परिवार, बल्कि इंडस्ट्री से जुड़े तमाम कलाकारों और उनके प्रशंसकों को गहरा झटका दिया है। मात्र 42 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाली शेफाली की मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया जा रहा है, हालांकि आधिकारिक पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही होगी।

Trending Videos

शेफाली की मौत ने सबको किया स्तब्ध

शेफाली जरीवाला ने अपने छोटे मगर प्रभावशाली करियर में कई मुकाम हासिल किए। उनका ग्लैमर, स्टाइल और आत्मविश्वास उन्हें एक आइकॉनिक पर्सनालिटी बनाते थे। अचानक हुई उनकी मौत ने सभी को स्तब्ध कर दिया है। उनके निधन की खबर जैसे ही सामने आई, सोशल मीडिया से लेकर न्यूज चैनलों तक शोक की लहर दौड़ गई।

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by TAHIR JASUS007 (@tahirjasus)

ये खबर भी पढ़ें: Shefali Jariwala Death: ‘जीवन जीने का समय आ गया है’, शेफाली के इस पोस्ट ने किया हैरान, यूजर बोले- ‘जिंदगी का…’

 

अस्पताल में भावुक हुए हिंदुस्तानी भाऊ

शेफाली के राखी भाई और ‘बिग बॉस 13’ के सह-प्रतियोगी रहे हिंदुस्तानी भाऊ भी इस खबर से टूट गए। जब वो मुंबई के कूपर अस्पताल पहुंचे, तो उनकी आंखों से आंसू छलकते नजर आए। उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया, लेकिन उनकी हालत देख कर हर कोई भावुक हो गया। भाऊ और शेफाली की राखी की डोर ‘बिग बॉस’ के घर में जुड़ी थी, जो बाहर आकर भी बरकरार रही थी। हर साल दोनों राखी साथ मनाते थे। भाऊ ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि शेफाली मेरी बहन थी।

View this post on Instagram

A post shared by Namaste Bollywood (@namastebollywood.in)

पति पराग त्यागी की हालत खराब

शेफाली के पति और अभिनेता पराग त्यागी भी अस्पताल पहुंचे, लेकिन उनकी हालत बेहद दुखद नजर आई। वो बेहद शांत और टूटे हुए दिखे। अस्पताल के बाहर मौजूद मीडिया से हाथ जोड़कर उन्होंने शांति की अपील की। शेफाली और पराग अक्सर सोशल मीडिया पर कपल गोल्स सेट करते नजर आते थे। उनकी तस्वीरों और वीडियोज में दोनों के बीच की बॉन्डिंग साफ दिखाई देती थी।

मां सुनीता जरीवाला का भी वीडियो वायरल

शेफाली की मां, सुनीता जरीवाला भी इस दुखद घड़ी में खुद को संभाल नहीं सकीं। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो रोती हुई नजर आ रही हैं। परिवार का यह दुख झलकता है कि उनकी एक मात्र बेटी अब उनके साथ नहीं है।

ग्लैमर की मूरत थीं शेफाली

शेफाली का नाम आते ही उनके बोल्ड और ग्लैमरस लुक की तस्वीरें जेहन में उभर आती हैं। ब्लैक स्विमसूट से लेकर ऑफ-शोल्डर ड्रेसेज तक, हर स्टाइल में वो आत्मविश्वास से भरपूर नजर आती थीं। शेफाली ने अपने करियर में सिर्फ अपनी सुंदरता ही नहीं, बल्कि आत्मबल और गरिमा से भी दर्शकों का दिल जीता।

दिलों में हमेशा रहेंगी जिंदा

शेफाली जरीवाला भले ही अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी यादें, तस्वीरें और उनकी स्माइल फैंस के दिलों में हमेशा जीवित रहेंगी। एक संक्षिप्त लेकिन प्रभावशाली जीवन जीने वाली शेफाली ने सिखाया कि कैसे सादगी और स्टाइल का मिश्रण एक शख्स को खास बनाता है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *