Shefali Jariwala: शेफाली जरीवाला ही नहीं, इन एक्टर्स ने भी कम उम्र में दुनिया को कहा अलविदा; जानें नाम

Shefali Jariwala: शेफाली जरीवाला ही नहीं, इन एक्टर्स ने भी कम उम्र में दुनिया को कहा अलविदा; जानें नाम



शुक्रवार रात एक्ट्रेस और मॉडल शेफाली जरीवाला के निधन की खबर सुनते ही हर कोई हैरान रहा गया। मात्र 42 साल की उम्र में ही अभिनेत्री ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। अभी तक की जानकारी के अनुसार एक्ट्रेस का निधन हार्ट हटैक से हुआ है, लेकिन मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा। शेफाली के पहले भी कई एक्टर्स का उम्र में ही निधन हो गया था। जानें नाम।




Trending Videos

Shefali jariwala death these actors also died in young age including siddharth shukla madhubala

स्मिता पाटिल
– फोटो : इंस्टाग्राम


स्मिता पाटिल 

सिनेमाई दुनिया की चर्चित एक्ट्रेस स्मिता पाटिल, जो 70-80 के दशक में शानदार अभिनय के लिए पहचानी जाती थीं। उन्होंने कई दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया था। अभिनेत्री की मृत्यु बेटे प्रतीक बब्बर को जन्म देने के बाद मात्र 31 साल में हो गई थी। साथ ही आपको बताते चलें कि एक्ट्रेस के पति राज बब्बर भी एक मशहूर अभिनेता हैं।


Shefali jariwala death these actors also died in young age including siddharth shukla madhubala

सिद्धार्थ शुक्ला
– फोटो : इंस्टाग्राम @realsidharthshukla


सिद्धार्थ शुक्ला

बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला का 40 वर्ष की आयु में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। अभिनेता के निधन ने भी सभी को चौंका दिया था।


Shefali jariwala death these actors also died in young age including siddharth shukla madhubala

संजीत बेदी
– फोटो : एक्स


संजीत बेदी

मशहूर टीवी सीरियल ‘संजीवनी- ए मेडिकल बून’ में डॉ. ओमी का किरदार निभाकर लोगों के दिलों में खास जगह बनाने वाले एक्टर संजीत बेदी का भी बेहद कम उम्र में निधन हो गया था। साल 2015 में 40 साल की उम्र में बीमारी के चलते उनकी मौत हो गई थी।


Shefali jariwala death these actors also died in young age including siddharth shukla madhubala

मधुबाला
– फोटो : इंस्टाग्राम


मधुबाला

बॉलीवुड की सबसे सुंदर एक्ट्रेस में शुमार थीं मधुबाला, जिन्होंने सिनेमाई करियर में शानदार फिल्में कीं। अभिनेत्री ने भी बहुत कम उम्र में ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। मात्र 36 साल की उम्र में एक्ट्रेस का निधन हो गया था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *