Shefali Jariwala: शेफाली ही नहीं इन सेलिब्रिटी की मौत से फैंस को लगा झटका, ‘बिग बॉस’ से रहा सबका कनेक्शन

Shefali Jariwala: शेफाली ही नहीं इन सेलिब्रिटी की मौत से फैंस को लगा झटका, ‘बिग बॉस’ से रहा सबका कनेक्शन



शेफाली जरीवाला के निधन की खबर से फैंस काफी दुखी हैं। शेफाली के अलावा कई और सेलिब्रिटी भी हैं, जिनके निधन की खबर सुनकर फैंस काे धक्का लगा था। इन सब सेलिब्रिटीज में एक बात कॉमन है, सभी ने ‘बिग बॉस’ के डिफरेंट सीजन में हिस्सा लिया था। जानिए, कौन है वो सेलिब्रिटीज। 




Trending Videos

When Shefali Jariwala To Sidharth Shukla Sudden Death Happen All Celebrities Part of Bigg Boss Show

सिद्धार्थ शुक्ला
– फोटो : इंस्टाग्राम@realsidharthshukla


सिद्धार्थ शुक्ला 

टीवी के मशहूर अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला ने  ‘बिग बॉस 13’ में हिस्सा लिया था। वह इस शो के वह विनर भी बने थे। 2 सितंबर 2021 में हार्ट अटैक से सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हो गया। इस खबर ने सिद्धार्थ के फैंस, दोस्तों को हैरान कर दिया था। खासकर शहनाज गिल, जो कि सिद्धार्थ शुक्ला की काफी करीब थीं, वह इस सदमे से काफी समय तक उबर नहीं सकीं।  


When Shefali Jariwala To Sidharth Shukla Sudden Death Happen All Celebrities Part of Bigg Boss Show

प्रत्युषा बनर्जी
– फोटो : एक्स (ट्विटर)


प्रत्युषा बनर्जी 

‘बालिका वधु’ सीरियल से मशहूर हुईं प्रत्युषा बनर्जी ‘बिग बॉस 7’ का हिस्सा बनी थीं। इस रियालिटी शो में भी प्रत्युषा को काफी सराहा गया। मगर साल 2016 में प्रत्युषा ने सुसाइड कर लिया। 1 अप्रैल को 2016 को जब प्रत्युषा के सुसाइड की खबर फैंस को मिली तो किसी को भी यकीन नहीं हुआ। 

 


When Shefali Jariwala To Sidharth Shukla Sudden Death Happen All Celebrities Part of Bigg Boss Show

राजू श्रीवास्तव
– फोटो : एक्स (ट्विटर)


राजू श्रीवास्तव 

अपनी कमाल की कॉमेडी के लिए राजू श्रीवास्तव मशहूर थे। वह भी ‘बिग बॉस 3’ का हिस्सा बने थे। इस शो के वह विनर नहीं बने लेकिन दर्शकों का दिल जरूर जीता। 58 साल के राजू श्रीवास्तव के निधन की जब खबर मिली थी तो फैंस हैरान हुए, उन्हें इस खबर पर यकीन नहीं हुआ। दरअसल, राजू बिल्कुल स्वस्थ थे लेकिन 21 सितंबर 2022 में हार्ट अटैक की वजह से उनका निधन हो गया। 


When Shefali Jariwala To Sidharth Shukla Sudden Death Happen All Celebrities Part of Bigg Boss Show

जयश्री रमैया
– फोटो : एक्स (ट्विटर)


जयश्री रमैया 

शेफाली, राजू श्रीवास्तव, सिद्धार्थ शुक्ला ‘बिग बाॅस’ के हिंदी वर्जन में बतौर प्रतियोगी शामिल हुए। यह शो अन्य भाषाओं में भी आता है। ‘बिग बॉस 3’ कन्नड़ में एक एक्ट्रेस जयश्री रमैया ने हिस्सा लिया था। 25 जनवरी 2021 में इस एक्ट्रेस ने सुसाइड कर लिया था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *