‘कांटा लगा गर्ल’ शेफाली जरीवाला का 42 वर्ष की उम्र में कथित तौर पर हार्ट अटैक से निधन हो गया। हालांकि, मौत की असली वजह पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगी। हाल ही में दिवंगत अभिनेत्री की करीबी दोस्त पूजा घई ने एक्ट्रेस के जीवन के अंतिम क्षणों के बारे में बताया है और पराग त्यागी का भी जिक्र किया है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा।
क्या बोलीं पूजा घई?
दिवंगत अभिनेत्री शेफाली जरीवाला की करीबी दोस्त पूजा घई हाल ही में विक्की लालवानी के साथ एक इंटरव्यू में शामिल हुईं। बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, ‘वास्तव में क्या हुआ, यह तो पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा। परिवार और पराग त्यागी से मुझे जो समझ आया है, वह यह है कि एक दिन पहले ही सत्यनारायण की पूजा हुई थी। जब हम शेफाली को अंतिम संस्कार के लिए लाए थे, तब भी घर सजा हुआ था। उन्होंने नियमित रूप से खाना खाया और फिर शेफाली ने पराग से डॉग को टहलाने के लिए कहा। जैसे ही वह नीचे गए, घर के नौकर ने उन्हें बुलाया और कहा, ‘ दीदी की तबीयत ठीक नहीं है ।’
यह खबर भी पढ़ें: Karan Johar: ‘किसी को पता चला तो हम शहर में नहीं रह पाएंगे’, बॉलीवुड व्हाट्सएप ग्रुप पर बोले करण; खोले कई राज
उनकी आंखे नहीं खुल रही थीं
आगे बातचीत में पूजा घई ने कहा, ‘डॉग बहुत बूढ़ा था, इसलिए पराग ने हेल्पर से नीचे आकर डॉग को ले जाने को कहा। इसलिए वो लिफ्ट का इंतजार कर रहे थे और जब हेल्पर आया, तो वह ऊपर चले गए। पराग ने बताया कि उनकी पल्स अभी भी चल रही थी, लेकिन उनकी आंखें नहीं खुल रही थीं और उनका शरीर शिथिल पड़ गया था। इसलिए उन्हें एहसास हुआ कि कुछ गड़बड़ जरूर है, और वह उन्हें अस्पताल ले गए। लेकिन जब वह अस्पताल पहुंचे, तो वह पहले ही मर चुकी थी।’
मौत के कारणों का खुलासा होना बाकी
शेफाली जरीवाला का निधन 27 जून को देर रात हो गया था। शुरू में उनके निधन की वजह कार्डियक अरेस्ट को बताया गया। हालांकि, बाद में पुलिस ने साफ किया कि अभी उनके निधन की वजह पता नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही ये स्पष्ट हो पाएगा कि शेफाली के निधन का कारण क्या था।