पिछले दिनों ओटीटी पर वेब सीरीज ‘डिब्बा कार्टेल’ का प्रीमियर हुआ। इस सीरीज को फरहान अख्तर ने प्रोड्यूस किया है और उनकी पत्नी शिबानी दांडेकर इससे क्रिएटर के तौर पर जुड़ी हैं। इस क्राइम ड्रामा का आइडिया शिबानी को कैसे आया, जानिए?
Shibani Dandekar: शिबानी को कहां से आया सीरीज ‘डिब्बा कार्टेल’ का आइडिया? चर्चा में है नया क्राइम ड्रामा
