मशहूर फिल्मकार रमेश सिप्पी की सुपरहिट फिल्म ‘शोले’ को अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (IIFA) के 25वें संस्करण में दिखाया जाएगा। यानी प्रशंसक एक बार फिर से धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और हेमा मालिनी स्टारर फिल्म को देख सकेंगे। शोले इस साल रिलीज के 50 साल पूरे कर लेगी। यही वजह है कि शोले की स्पेशल स्क्रीनिंग की जा रही है।
Trending Videos
2 of 6
कार्यक्रम में राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने फिल्ममेकर सूरज बड़जात्या और रमेश सिप्पी का सम्मान किया
– फोटो : IIFA
शोले की स्क्रीनिंग को लेकर रमेश सिप्पी ने कही दिल छू लेने वाली बात
सलीम-जावेद द्वारा लिखित “शोले” का निर्देशन करने वाले रमेश सिप्पी ने किया है। रमेश ने शोले को लेकर कहा कि यह देखना बहुत अच्छा है कि उनकी फिल्म के 50 साल पूरे हो रहे हैं। रमेश सिप्पी ने कहा, “आईफा के 25 साल आज उतने ही महत्वपूर्ण हैं, जितने ‘शोले’ के 50 साल। हमने साथ मिलकर कल रात शानदार शुरुआत की और यह ना केवल आज रात, बल्कि आगे भी जारी रहेगा।” इस दौरान राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने फिल्ममेकर सूरज बड़जात्या और रमेश सिप्पी का सम्मान किया।
3 of 6
देवेंद्र ने दिया IIFA को धन्यवाद
– फोटो : ANI
देवेंद्र ने दिया IIFA को धन्यवाद
फिल्म शोले की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान राजमंदिर सिनेमा हॉल के संस्थापक के बेटे देवेंद्र सुराना ने ANI से बात करते हुए कहा, “यह हमारे लिए गर्व की बात है कि शोले की यहां पर स्पेशल स्क्रीनिंग हो रही है। यह एक सदाबहार हिट फिल्म है। यह सब केवल आईफा की वजह से संभव हो पाया है। यह हमारे लिए एक यादगार दिन है।”
#WATCH | Jaipur, Rajasthan: During the Special Screening of the film Sholay, son Of Rajmandir Cinema Hall Founder, Devendra Surana, says “It is a matter of pride for us that is Sholay is released here. It is an evergreen hit film. All this is possible only because of IIFA. This… pic.twitter.com/Ts9guoZMD6
“शोले” एक सुपरहिट फिल्म है, जिसमें संजीव कुमार, अमजद खान, धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी और जया बच्चन ने अभिनय किया था। सिप्पी के पिता दिवंगत निर्माता जीपी सिप्पी द्वारा निर्मित यह फिल्म 15 अगस्त 1975 को रिलीज हुई थी।
फिल्म की कहानी रामगढ़ गांव के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां ठाकुर बलदेव सिंह (संजीव कुमार) डाकू गब्बर सिंह (अमजद खान) को मार गिराने की साजिश रचता है और दो छोटे अपराधियों जय (अमिताभ बच्चन) और वीरू (धर्मेंद्र) की मदद लेता है। IIFA 2025 का आयोजन जयपुर में 8 मार्च से 9 मार्च तक किया जाएगा। इसका प्रसारण 14 मार्च को टीवी पर किया जाएगा।