Sholay Special Screening: IIFA में हुई रमेश सिप्पी की शोले की स्पेशल स्क्रीनिंग, दिखा अमिताभ बच्चन का पोस्टर

Sholay Special Screening: IIFA में हुई रमेश सिप्पी की शोले की स्पेशल स्क्रीनिंग, दिखा अमिताभ बच्चन का पोस्टर



मशहूर फिल्मकार रमेश सिप्पी की सुपरहिट फिल्म ‘शोले’ को अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (IIFA) के 25वें संस्करण में दिखाया जाएगा। यानी प्रशंसक एक बार फिर से धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और हेमा मालिनी स्टारर फिल्म को देख सकेंगे। शोले इस साल रिलीज के 50 साल पूरे कर लेगी। यही वजह है कि शोले की स्पेशल स्क्रीनिंग की जा रही है।

 




Trending Videos

Sholay Special Screening at IIFA Ramesh Sippy dharmendra hema malini amitabh bachchan at Raj Mandir Cinema

2 of 6

कार्यक्रम में राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने फिल्ममेकर सूरज बड़जात्या और रमेश सिप्पी का सम्मान किया
– फोटो : IIFA


शोले की स्क्रीनिंग को लेकर रमेश सिप्पी ने कही दिल छू लेने वाली बात

सलीम-जावेद द्वारा लिखित “शोले” का निर्देशन करने वाले रमेश सिप्पी ने किया है। रमेश ने शोले को लेकर कहा कि यह देखना बहुत अच्छा है कि उनकी फिल्म के 50 साल पूरे हो रहे हैं। रमेश सिप्पी ने कहा, “आईफा के 25 साल आज उतने ही महत्वपूर्ण हैं, जितने ‘शोले’ के 50 साल। हमने साथ मिलकर कल रात शानदार शुरुआत की और यह ना केवल आज रात, बल्कि आगे भी जारी रहेगा।” इस दौरान राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने फिल्ममेकर सूरज बड़जात्या और रमेश सिप्पी का सम्मान किया।

 


Sholay Special Screening at IIFA Ramesh Sippy dharmendra hema malini amitabh bachchan at Raj Mandir Cinema

3 of 6

देवेंद्र ने दिया IIFA को धन्यवाद
– फोटो : ANI


देवेंद्र ने दिया IIFA को धन्यवाद

फिल्म शोले की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान राजमंदिर सिनेमा हॉल के संस्थापक के बेटे देवेंद्र सुराना ने ANI से बात करते हुए कहा, “यह हमारे लिए गर्व की बात है कि शोले की यहां पर स्पेशल स्क्रीनिंग हो रही है। यह एक सदाबहार हिट फिल्म है। यह सब केवल आईफा की वजह से संभव हो पाया है। यह हमारे लिए एक यादगार दिन है।”


Sholay Special Screening at IIFA Ramesh Sippy dharmendra hema malini amitabh bachchan at Raj Mandir Cinema

4 of 6

कब रिलीज हुई थी फिल्म शोले
– फोटो : IIFA


कब रिलीज हुई थी फिल्म शोले

“शोले” एक सुपरहिट फिल्म है, जिसमें संजीव कुमार, अमजद खान, धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी और जया बच्चन ने अभिनय किया था। सिप्पी के पिता दिवंगत निर्माता जीपी सिप्पी द्वारा निर्मित यह फिल्म 15 अगस्त 1975 को रिलीज हुई थी।

यह भी पढ़ें:

Chiranjeevi: ‘विश्वंभरा’ अभिनेता चिरंजीवी ने बयां किया अपना दर्द? बोले – मैं उसके शव को रिक्शे में लेकर घर आया


Sholay Special Screening at IIFA Ramesh Sippy dharmendra hema malini amitabh bachchan at Raj Mandir Cinema

5 of 6

फिल्म की कहानी
– फोटो : IIFA


फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी रामगढ़ गांव के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां ठाकुर बलदेव सिंह (संजीव कुमार) डाकू गब्बर सिंह (अमजद खान) को मार गिराने की साजिश रचता है और दो छोटे अपराधियों जय (अमिताभ बच्चन) और वीरू (धर्मेंद्र) की मदद लेता है। IIFA 2025 का आयोजन जयपुर में 8 मार्च से 9 मार्च तक किया जाएगा। इसका प्रसारण 14 मार्च को टीवी पर किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:

Race 4: रेस की चौथी किस्त को लेकर आया बड़ा अपडेट? सैफ अली खान के अपोजिट विलेन के तौर पर हुई इस एक्टर की एंट्री




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *