2025 की पहली तिमाही निकल चुकी है। लेकिन अभी तक बॉलीवुड के खाते में एक ‘छावा’ को छोड़कर कोई और बड़ी फिल्म नहीं आई। ये इंडस्ट्री के लिए एक बड़ी चिंता की बात है। अब निर्देशक शूजित सरकार ने भी इस मामले पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने ये समझाने का प्रयास किया है कि बॉलीवुड में आखिर क्या गलत हो रहा है, जिसके चलते दर्शक फिल्मों की ओर नहीं आ रहे हैं।
जोखिम उठाना होगा
एएनआई के साथ बातचीत में निर्दशक शूजित सरकार ने फिल्मों के न चल पाने और दर्शकों के थिएटर में न आने पर अपने विचार साझा किए हैं। निर्देशक ने कहा, “इसके दो बहुत महत्वपूर्ण कारण हैं। सबसे पहले, मैं कहूंगा कि फिल्म निर्देशक और निर्माता, रचनात्मक लोगों के रूप में जोखिम नहीं उठा रहे हैं। जब कहानी कहने की बात आती है, तो आप पुरानी कहानियों को दोहरा नहीं सकते। आपको कहीं न कहीं कुछ जोखिम उठाना ही पड़ता है। आपको नए, व्यावहारिक विषय लाने की जरूरत है, चाहे वह किसी भी शैली का हो।”
ये खबर भी पढ़ें: अक्षय ने शेयर की ‘केसरी 2’ की अनदेखी तस्वीरें, बोले- ‘फिल्म नहीं, अधूरा हिसाब है’
स्टार्स को कम करनी होगी अपनी फीस
शूजित सरकार ने बॉलीवुड स्टार्स की फीस को लेकर भी चिंता जताई और इस पर अपने सुझाव दिए। उन्होंने कहा, “कुछ लोकप्रिय अभिनेताओं को अपनी फीस पर पुनर्विचार करने की जरूरत है, या अवसर खोने का जोखिम उठाना होगा। मैं लोगों के द्वारा ली जाने वाली फीस के बारे में ज्यादा नहीं कहूंगा, लेकिन मुझे एक बात का यकीन है कि लोकप्रिय अभिनेताओं को अपनी फीस कम करनी होगी। अगर वे ऐसा नहीं करते हैं, तो निर्देशक उनसे संपर्क करना बंद कर देंगे।”
ये खबर भी पढ़ें: Thug Life: कमल हासन, मणिरत्नम और एआर रहमान ला रहे गैंगस्टर पर फिल्म, जारी हुआ पहला गाना
हमारी फिल्मों की लागत ज्यादा नहीं होती
आगे अपने प्रोडक्शन हाउस राइजिंग सन फिल्म्स के बारे में बात करते हुए निर्देशक ने कहा, “हमारे साथ ऐसा नहीं हुआ है। हमने जितनी भी फिल्में बनाई हैं, हमने कभी भी लागत को बहुत ज्यादा नहीं होने दिया। इसलिए हमें कम शिकायतें हैं। हमने ऐसे अभिनेताओं के साथ काम किया है जो समझते हैं कि वे शूजित सरकार के साथ राइजिंग सन फिल्म पर काम कर रहे हैं और लागत बहुत ज्यादा नहीं होगी।”