Shraddha Kapoor on Saiyaara: श्रद्धा कपूर ने देखी अहान-अनीत की फिल्म, बोलीं- ‘सैयारा’ से आशिकी हो गई मुझे

Shraddha Kapoor on Saiyaara: श्रद्धा कपूर ने देखी अहान-अनीत की फिल्म, बोलीं- ‘सैयारा’ से आशिकी हो गई मुझे


अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर फिल्म ‘सैयारा’ 18 जुलाई को सिनेमाघरों मे रिलीज हुई है। मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में रोमांटिक-ड्रामा भरपूर देखने को मिल रहा है। कई लोगों ने तो फिल्म देखने के बाद सोशल मीडिया पर इसकी ‘आशिकी 2’ से तुलना की। इसी बीच अब आशिकी गर्ल श्रद्धा कपूर ने भी फिल्म को देखा और अपनी प्रतिक्रिया उस पर दी। श्रद्धा कपूर ने क्या कुछ कहा, चलिए आपको बताते हैं। 

Trending Videos

श्रद्धा कपूर ने ‘सैयारा’ पर दिया रिएक्शन 

अभिनेत्री ने फिल्म की जमकर तारीफ की है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में ‘सैयारा’ देखते हुए दो तस्वीरें शेयर की हैं। एक तस्वीर में श्रद्धा ने लिखा है-  सैयारा से आशिकी हो गई है मुझे। इसके बाद उन्होंने मूवी के एक सीन का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा- इस मोमेंट के लिए मैं 5 बार फिल्म देखूंगी। इसके अलावा श्रद्धा ने कहा- प्योर सिनेमा, प्योर ड्रामा, प्योर मैजिक। उन्होंने अपने फैंस को ये भी बताया कि किसी भी फिल्म को देखने के बाद उन्होंने बहुत समय के बाद इमोशनल फील किया है। 

‘सैयारा’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 

तीन दिनों में 80 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने वाली फिल्म ‘सैयारा’ ने मंडे टेस्ट में भी अच्छे नंबर हासिल किए हैं। संडे को 35.75 करोड़ रुपए की कमाई करने वाली ‘सैयारा’ ने सोमवार को 22.5 करोड़ रुपए की कमाई की। आमतौर पर सोमवार को फिल्मों का कलेक्शन काफी नीते आता है। ऐसे में सैयारा का भी कलेक्शन नीचे आया है, लेकिन फिर भी सैयारा ने बेहतर प्रदर्शन किया है। इस तरह से ‘सैयारा’ ने चार दिनों में ही सौ करोड़ से ऊपर का कलेक्शन कर लिया है। ‘सैयारा’ की कुल कमाई 105.76 करोड़ रुपए हो चुकी है।

ये खबर भी पढ़ें: Box Office: सोमवार को कम नहीं हुआ सैयारा का क्रेज, मात्र 4 दिन में फिल्म ने कमाए 100 करोड़

फिल्म से अहान-अनीत ने किया डेब्यू

आपको बता दें इस फिल्म से अनन्या पांडे के कजिन ब्रदर और चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है। उनके साथ फिल्म में लीड एक्ट्रेस के तौर पर अनीत पड्डा नजर आ रही हैं,  जिन्होंने पहले बेशक एक्टिंग की है लेकिन इस फिल्म से मुख्य लीड के तौर पर उनका भी डेब्यू हुआ है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *