Shruti Haasan: ‘मैं एक नास्तिक परिवार से आती हूं’, श्रुति ने बताया किस चीज से है कमल हासन को नफरत

Shruti Haasan: ‘मैं एक नास्तिक परिवार से आती हूं’, श्रुति ने बताया किस चीज से है कमल हासन को नफरत


श्रुति हासन वो अभिनेत्री हैं जो अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर अपनी लव लाइफ और अपने अतीत को लेकर खुलकर बात करती हैं। वो हर मुद्दे पर अपनी राय रखने से हिचकती नहीं हैं। अब श्रुति हासन ने अपने बचपन को लेकर बात की है और बताया है कि वो एक नास्तिक परिवार से आती हैं। जहां भगवान और पूजा में ज्यादा भरोसा नहीं रखा जाता।

Trending Videos

मेरे घर में धर्म और ईश्वर को मानने जैसा कुछ भी नहीं था

यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के साथ पॉडकास्ट में श्रुति हासन ने कई मुद्दों पर अच्छे से बात की। अपने बचपन के दिनों के बारे में बात करते हुए श्रुति ने अपने बचपन को थोड़ा अव्यवस्थित और अराजक बताया। उन्होंने कहा, “हम एक नास्तिक घर में पले-बढ़े। एक गैर-धार्मिक घर में। मेरे पापा को यह बात बुरी लगती है जब मैं कहती हूं, लेकिन हमारे घर में ईश्वर नहीं था। वो सब कुछ नहीं जो दूसरे घरों में होता है। धर्म और ईश्वर को मानने जैसा तो कुछ भी नहीं था। कहीं न कहीं, मेरे बचपन के मन में मैं जानती थी कि कला ही ईश्वर है। हफ्ते का हर दिन कला के लिए कुछ करना होता था और कला को ही समर्पित होता था।”

कमल हासन को है ज्योतिष शब्द से नफरत

अभिनेत्री ने आगे कमल हासन के बारे में जिक्र करते हुए बताया कि पापा ने मुझे बिना किसी दखलअंदाजी के अपनी मान्यताओं को समझने की आजादी दी। हां, मैं विक्का धर्म का पालन करती हूं, जिसमें जादू-टोना शामिल है। हालांकि, पापा को ज्योतिष शब्द सुनना भी पसंद नहीं है। अगर आप मेरे पापा से ज्योतिष के बारे में बात करते, तो वो कहते बाहर निकलो। वो बहुत व्यावहारिक हैं। वो लोगों को डॉक्टर्स से भी बेहतर परख सकते हैं क्योंकि वे चार साल की उम्र से एक्टिंग कर रहे हैं और मेरी मां भी। वो लोगों को पढ़ने वाले बन गए हैं, डॉक्टरों और मनोवैज्ञानिकों से भी बेहतर। यह सचमुच एक्टर के रूप में उनका स्वभाव सा है। एक इंसान के रूप में वो ज्यादा सहज हो गए हैं। अब उम्र के साथ वो नरम पड़ गए हैं।

यह खबर भी पढ़ेंः Shruti Haasan: रिलेशनशिप में मिले इन अनुभवों से शादी के नाम से सिहर उठती हैं श्रुति हासन, अब अकेले में हैं खुश

कुली में रजनीकांत के साथ नजर आएंगी श्रुति हासन

वर्कफ्रंट की बात करें तो श्रुति हासन रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ में नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया है। यह एक्शन थ्रिलर रजनीकांत की मुख्य अभिनेता के रूप में 171वीं फिल्म है और 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *