शुभांगी अत्रे हाल ही में एक पैपराजी पेज को पर्सनल लाइफ, करियर से जुड़ी बातों को लेकर इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में वह अपने पूर्व पति को याद करती नजर आईं। कुछ महीने पहले ही शुभांगी के पूर्व पति पीयूष का निधन हुआ। पति के निधन से कुछ वक्त पहले ही दोनों का तलाक हुआ था।
पूर्व पति के एडिक्शन पर बात की
शुभांगी विरल भयानी की टीम से बातचीत में कहती हैं, ‘ पीयूष को शराब का एडिक्शन था, डॉक्टर्स ने बहुत पहले ही बोल दिया था कि अगर लाइफस्टाइल चेंज नहीं करेंगे तो ये हो सकता है। मैं भी जानती थी ऐसा कुछ होगा लेकिन यह बस इतनी जल्दी होगा, सोचा नहीं था।’
View this post on Instagram
A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)
अच्छी यादों में याद रखना चाहती हैं
शुभांगी आगे कहती हैं, ‘मैं पीयूष को अच्छी चीजों और यादों के लिए याद रखना चाहती हूं। मैं उन्हें प्यार करती हूं। उनको कभी नहीं भूला सकती हूं। मैं तो यही कहती हूं कि जहां भी पीयूष है, वहां से मुझे और आशी (बेटी) को ब्लेस करते रहना।’
ये खबर भी पढ़ें: Shubhangi Atre: ‘भाबी जी घर पर हैं’ के राइटर को शुभांगी ने किया याद, मनोज संतोषी को लेकर क्या बोलीं अभिनेत्री
22 साल की शादी के बाद लिया तलाक
बताते चलें कि शुभांगी अत्रे और पीयूष ने 2003 में शादी की थी। इनकी एक बेटी भी है, जिसका नाम आशी है। मार्च 2025 में शुभांगी ने अपने पति से तलाक ले लिया। लगभग 22 साल साथ रहने के बाद शुभांगी और पीयूष ने यह फैसला लिया था। बाद में कई इंटरव्यू में शुभांगी ने इस अलगाव की वजह पीयूष के शराब के एडिक्शन को ही बताया था।