Shweta Tiwari: ‘वो हर तीसरे लड़के को डेट करती है,’ पलक तिवारी की डेटिंग लाइफ पर मां श्वेता ने दिया बेबाक जवाब

Shweta Tiwari: ‘वो हर तीसरे लड़के को डेट करती है,’ पलक तिवारी की डेटिंग लाइफ पर मां श्वेता ने दिया बेबाक जवाब



1 of 5

श्वेता तिवारी-पलक तिवारी
– फोटो : इंस्टाग्राम

अफवाह है कि पलक तिवारी सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान को डेट कर रही हैं। उनके लगातार एक साथ दिखने से इन अफवाहों को हवा मिली। वहीं, बेटी की डेटिंग की रिपोर्ट्स पर अब खुद मां श्वेता तिवारी ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। साथ ही खुलासा किया कि इन सबका उन पर कैसा प्रभाव पड़ता है। 




Shweta Tiwari on Palak Tiwari ibrahim ali khan dating rumours said She dates every third boy

2 of 5

पलक तिवारी-इब्राहिम अली खान-श्वेता तिवारी
– फोटो : इंस्टाग्राम

बेटी की डेटिंग रिपोर्ट्स पर श्वेता की दो टूक

जब श्वेता तिवारी से बेटी पलक तिवारी की डेटिंग अफवाहों पर उनके विचार पूछे गए, तो उन्होंने कहा, ‘अफवाहें अब मुझे परेशान नहीं करतीं, पिछले कुछ वर्षों में मुझे एहसास हुआ है कि लोगों की याददाश्त केवल चार घंटे तक रहती है। उसके बाद वे समाचार भूल जाएंगे, तो चिंता क्यों करें? अफवाहों के मुताबिक, मेरी बेटी हर तीसरे लड़के को डेट कर रही है और मैं हर साल शादी कर रही हूं।’


Shweta Tiwari on Palak Tiwari ibrahim ali khan dating rumours said She dates every third boy

3 of 5

श्वेता तिवारी-पलक तिवारी
– फोटो : इंस्टाग्राम

ट्रोल्स को दिया करारा जवाब 

श्वेता तिवारी ने अपनी बात में जोड़ा, ‘इंटरनेट के अनुसार, मैं पहले ही तीन बार शादी कर चुकी हूं। ये चीजें अब मुझे प्रभावित नहीं करतीं, पहले करती थीं जब सोशल मीडिया नहीं था और कुछ पत्रकार फिल्मी हस्तियों के बारे में अच्छा लिखना बिल्कुल पसंद नहीं करते थे। मनोरंजन जगत की हस्तियों के बारे में नकारात्मकता बिकती है। उस युग से निपटने के बाद, इसका मुझ पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता।’

 

Bigg Boss 18: इस कारण बिग बॉस से बाहर हुए दिग्विजय राठी, एल्विश यादव ने खुलकर बताया कारण


Shweta Tiwari on Palak Tiwari ibrahim ali khan dating rumours said She dates every third boy

4 of 5

श्वेता तिवारी
– फोटो : इंस्टाग्राम @shweta.tiwari

बेटी की ट्रोलिंग से होता है दुख 


Shweta Tiwari on Palak Tiwari ibrahim ali khan dating rumours said She dates every third boy

5 of 5

श्वेता तिवारी
– फोटो : इंस्टाग्राम@shweta.tiwari

श्वेता-पलक का वर्कफ्रंट 

श्वेता तिवारी को ‘कसौटी जिंदगी की’, ‘परवरिश’ और ‘बेगुसराय’ जैसे पॉपुलर टीवी शोज में उनकी भूमिका के लिए जाना जाता है। वहीं, पलक की बात करें तो उन्होंने सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया। फिल्म में शहनाज गिल, राघव जुयाल, पूजा हेगड़े और सिद्धार्थ निगम भी हैं। हालांकि, यह बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने में असफल रही। वह अगली बार हॉरर-कॉमेडी ‘द वर्जिन ट्री’ में दिखाई देंगी। फिल्म में संजय दत्त, मौनी रॉय और सनी सिंह भी हैं और इसके 2025 में रिलीज होने की उम्मीद है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *