‘माई पर्सनल यूनिकॉर्न’ संबोधित करते हुए अदिति राव हैदरी ने पति सिद्धार्थ को सोशल मीडिया पर जन्मदिन की बधाई दी है। इस खास मौके पर अदिति ने कुल 16 तस्वीरें शेयर कीं और एक प्यारा नोट भी लिखा है।

2 of 5
आज सिद्धार्थ अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं
– फोटो : इंस्टाग्राम@aditiraohydari
आज 17 अप्रैल को अभिनेता सिद्धार्थ अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास अवसर पर अदिति राव हैदरी ने अपने प्यारे पति के लिए इंस्टाग्राम पर तस्वीरों के साथ खास मैसेज भी लिखा है। अदिति ने सिद्धार्थ को अपना पर्सनल यूनिकॉर्न बताया है।

3 of 5
सिद्धार्थ को अपना पर्सनल यूनिकॉर्न मानती हैं अदिति
– फोटो : इंस्टाग्राम@aditiraohydari
अदिति ने इंस्टाग्राम पर अपनी और सिद्धार्थ की कई रामोंटिक तस्वीरें भी शेयर कीं। इस पोस्ट के साथ अदिति ने कैप्शन में लिखा, ”मेरे पर्सनल यूनिकॉर्न को जन्मदिन की शुभकामनाएं। हंसी, प्यार और मनोरंजन के लिए मेरा एंडलेस सब्सक्रिप्शन। मेरा पसंदीदा इंसान, प्लेमेट, ट्रैवल बडी, एनिमल व्हिस्परर, एक्टर, फिल्म मेकर, म्यूजिक मेकर, सिंगर, अनिच्छुक डांसर, फोटोग्राफर, फूड ऑर्डर किंग, कुक, प्रोडक्शन जीनियस और जनरल जीनियस।”
यह भी पढ़ें:

4 of 5
अदिति ने बताया मेरे सिद्धू बेस्टेस्ट है
– फोटो : इंस्टाग्राम@aditiraohydari
इसके आगे अदिति ने लिखा, ”इस ब्यूट के साथ कभी भी एक भी पल उबाऊ नहीं होता। आप हमेशा के लिए हर आशीर्वाद के हकदार हैं। मेरे सिद्धू बेस्टेस्ट।” अदिति की इस पोस्ट के बाद फैंस भी लगातार लाल दिल वाले इमोजी और फायर इमोजी बना रहे हैं।
यह भी पढ़ें:

5 of 5
अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने 16 सितंबर 2024 को शादी की थी
– फोटो : इंस्टाग्राम@aditiraohydari
अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने 16 सितंबर 2024 को शादी की थी। अदिति राव हैदरी को आखिरी बार संजय लीला भंसाली की पहली वेब सीरीज “हीरामंडी: द डायमंड बाजार” में देखा गया था। इस फिल्म में अदिति ने बिब्बोजान की भूमिका निभाई थी।
यह भी पढ़ें: