सिकंदर का टीजर
– फोटो : इंस्टाग्राम
विस्तार
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सिकंदर’ का दूसरा टीजर बीते दिन यानी 27 फरवरी, 2025 को रिलीज किया गया। इससे पहले ‘सिकंदर’ का पहला टीजर सलमान खान के जन्मदिन के एक दिन बाद 28 दिसंबर, 2024 को रिलीज किया गया था, जिसने 24 घंटे के व्यूज के मामले में रिकॉर्ड बना दिया था और 24 घंटे में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाला पांचवां टीजर बन गया था। हालांकि, फिल्म के दूसरे टीजर से भी कुछ ऐसी ही उम्मीदें थीं, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। चलिए जानते हैं कि व्यूज के मामले में ‘सिकंदर’ का दूसरा टीजर किस स्थान पर पहुंचा है।