
2 of 5
आमिर खान, सलमान खान, ए आर मुरुगदास
– फोटो : यूट्यूब
एक साथ नजर आए सलमान-आमिर

3 of 5
आमिर खान, सलमान खान, ए आर मुरुगदास
– फोटो : यूट्यूब
सलमान ने निर्देशक से पूछे ये सवाल
यूट्यूब पर अपलोड किए गए इस वीडियो में दोनों अभिनेताओं ने ए आर मुरुगदास से अलग-अलग पैमानों पर उनकी तुलना करने को कहा। सलमान ने निर्देशक से सवाल पूछा, “कौन बेहतर अभिनेता है? कौन ज्यादा मेहनती है? कौन ज्यादा ईमानदार है?” इस पर आमिर ने हंसते हुए कहा, “ये सारी बोरिंग चीजें हैं।”

4 of 5
आमिर खान, सलमान खान, ए आर मुरुगदास
– फोटो : यूट्यूब
‘सिकंदर’ के इस सीन से प्रभावित हुए आमिर और ए आर मुरुगदास
जब एआर मुरुगदास जवाब देने में हिचकिचाए तो आमिर ने खुद ही कहा, “सर, अभिनय में भी वो मुझसे बेहतर हैं। क्या आपने दबंग देखी है?” इसके बाद ए आर मुरुगदास ने फिर सलमान की तारीफ की और कहा कि उन्होंने फिल्म में बहुत अच्छा काम किया है। खासकर उस दृश्य में जहां उन्हें रोना था। उन्होंने कहा, “उन्होंने बिना ग्लिसरीन के ऐसा किया था।” आमिर ने भी निर्देशक की बात का समर्थन करते हुए कहा, “मैंने देखा है…उनके भावनात्मक दृश्य कमाल के हैं।”

5 of 5
सिकंदर
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
फिल्म में नजर आएंगे ये सितारे