सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सिकंदर’ आखिरकार आज रविवार, 30 मार्च, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई, जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। फिल्म को समीक्षकों की मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली। इससे पहले ‘सिकंदर’ की एडवांस बुकिंग को देख कर अनुमान लगाया गया था कि सलमान खान की यह फिल्म उम्मीद के मुकाबले ओपनिंग नहीं ले पाएगी। हालांकि, आज की कमाई के आंकड़े सामने आ चुके हैं, चलिए जानते हैं कि आज फिल्म ने कितना कलेक्शन किया…
2 of 5
सिकंदर
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
3 of 5
सलमान खान की फिल्में
– फोटो : अमर उजाला
4 of 5
सिकंदर
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
‘सिकंदर’ का बजट 200 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। फिल्म ने आज बजट का केवल 13 प्रतिशत हिस्सा ही कमाया है, अगर यह 20 प्रतिशत हिस्से की कमाई करती तो इसे अच्छी शुरुआत मानी जाती, लेकिन फिल्म पहले दिन ही लड़खड़ा गई। ईद के त्योहार की आहट के साथ रविवार की छुट्टी भी थी, बावजूद इसके फिल्म खास कमाल नहीं कर पाई। अब उम्मीद है कि 31 मार्च को ईद के त्योहार फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिले।
5 of 5
सिकंदर
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
‘सिकंदर’ रिलीज से पहले ही पाइरेसी का शिकार हो गई और लगभग 600 वेबसाइट्स पर लीक हो गई, जिसके बाद मेकर्स को भारी नुकसान हुआ और यह भी एक वजह है कि फिल्म ने आज खराब शुरुआत की है। सलमान खान की फिल्मों की ओपनिंग डे की कमाई के मामले में ‘सिकंदर’ टॉप 5 में भी जगह नहीं बना पाई है। यह सातवें नंबर पर है। साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित फिल्म का निर्देशन एआर मुरुगदास ने किया है, जिसमें सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल और सत्यराज भी अहम भूमिकाओं में हैं।