
2 of 5
सिकंदर
– फोटो : यूट्यूब
नहीं चला ‘सिकंदर’ का जादू

3 of 5
सिकंदर
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
अब तक हुई इतनी कमाई
रिपोर्ट्स के मुताबिक सिकंदर का बजट करीब 200 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। ऐसे में इसे हिट होने के लिए कम से कम 400 करोड़ रुपये की कमाई करनी होगी, लेकिन तीन दिनों में फिल्म का कुल घरेलू कलेक्शन 100 करोड़ रुपये के आसपास भी नहीं पहुंच सका है। ऐसे में फिल्म पर फ्लॉप होने का खतरा अब मंडराने लगा है। फिल्म ने पहले दिन 26 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 29 करोड़ रुपये की कमाई की। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को फिल्म ने 16.45 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई अब 71.45 करोड़ रुपये हो गई है।

4 of 5
सिकंदर
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
इन फिल्मों से चल रही टक्कर
‘सिकंदर’ को बॉक्स ऑफिस पर अभी भी कुछ फिल्मों से कड़ी टक्कर मिल रही है। मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्म ‘एल2: एम्पुरान’ भी हाल ही में रिलीज हुई है। इसके अलावा, विक्की कौशल की ‘छावा’ टिकट खिड़की पर टिकी हुई है। यह फिल्म 600 करोड़ रुपये काफी करीब पहुंच चुकी है।

5 of 5
सिकंदर
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
क्या बचेगी ‘सिकंदर’ की लाज?
संबंधित वीडियो