Sikandar Collection Day 4: बॉक्स ऑफिस पर निकला सिकंदर का दम, चौथे दिन बुधवार को जाने सलमान की फिल्म का कलेक्शन

Sikandar Collection Day 4: बॉक्स ऑफिस पर निकला सिकंदर का दम, चौथे दिन बुधवार को जाने सलमान की फिल्म का कलेक्शन



ईद के मौके पर रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म सिकंदर चौथे दिन भी 100 करोड़ रुपये का आकड़ा पार नहीं कर पाई है। लगता है कि इस साल सलमान के फैंस को उनकी सिकंदर के रूप में ईदी कुछ खास पसंद नहीं आ रही है। यही वजह है कि रोजाना फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिल रही है।




Trending Videos

Sikandar movie box office collection day 4 Wednesday salman khan rashmika mandanna murugadoss sajid nadiadwala

2 of 5

दर्शकों को रास नहीं आ रही सिकंदर
– फोटो : इंस्टाग्राम@beingsalmankhan


दर्शकों को रास नहीं आ रही सिकंदर

गजनी जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बना चुके एआर मुरुगादॉस का निर्देशन भी दर्शकों को पसंद नहीं आ रहा है। यही वजह है कि सिकंदर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन औंधे मुंह गिरता नजर आ रहा है।

 


Sikandar movie box office collection day 4 Wednesday salman khan rashmika mandanna murugadoss sajid nadiadwala

3 of 5

ईद के मौके पर रिलीज हुई सिकंदर
– फोटो : इंस्टाग्राम@beingsalmankhan


सिकंदर की स्टार कास्ट 

फिल्म सिकंदर में सलमान खान मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म में पहली बार सलमान के साथ रश्मिका मंदाना की जोड़ी नजर आई। फिल्म में रोमांस से लेकर भरपूर एक्शन भी है, लेकिन फिल्म में कुछ तो कमी रह गई है, जिसकी वजह से यह फिल्म दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आ रही है। ये सारा हाल इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में नजर आ रहा है। सलमान और रश्मिका के अलावा फिल्म में काजल अग्रवाल, सत्यराज, शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर जैसे सितारे भी अहम किरदारों में नजर आए। फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है। 


Sikandar movie box office collection day 4 Wednesday salman khan rashmika mandanna murugadoss sajid nadiadwala

4 of 5

बॉक्स ऑफिस पर निकलता जा रहा है सिकंदर का दम
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो


बॉक्स ऑफिस पर निकलता जा रहा है सिकंदर का दम

अभी तक सिकंदर ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपयों का आंकड़ा तक पार नहीं किया है। सिकंदर के अब तक के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर एक नजर डाले तो पहले दिन रविवार को फिल्म ने 26 करोड़ रुपये से अपना खाता खोला। दूसरे दिन सोमवार को सिकंदर ने 29 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं तीसरे दिन मंगलवार को सिकंदर की कमाई महज 19 करोड़ रुपये रह गई। आज चौथे दिन बुधवार को सिकंदर की कमाई पहले से गिरकर महज 6.52 करोड़ रुपये ही हुई है। कुल मिलाकर सिकंदर ने अभी तक बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 81.02 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया है।

 


Sikandar movie box office collection day 4 Wednesday salman khan rashmika mandanna murugadoss sajid nadiadwala

5 of 5

सिकंदर का हाल बेहाल
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई


बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों से है सिकंदर का मुकाबला

‘सिकंदर’ को बॉक्स ऑफिस कुछ फिल्मों से कड़ी टक्कर मिल रही है, जिसमें मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्म ‘एल2: एम्पुरान’ हाल ही में रिलीज हुई है। इसके अलावा, विक्की कौशल की ‘छावा’ का दबदबा अभी भी सिनेमाघरों में बरकरार है। विक्की की फिल्म छावा अब 600 करोड़ रुपये के काफी करीब पहुंच चुकी है।

यह भी पढ़ें:

The Legend Of Hanuman: शरद की आवाज के साथ लौट रहा है रावण, खास दिन रिलीज होगा ‘द लीजेंड ऑफ हनुमान’ का छठा सीजन

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *