ईद के मौके पर रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म सिकंदर चौथे दिन भी 100 करोड़ रुपये का आकड़ा पार नहीं कर पाई है। लगता है कि इस साल सलमान के फैंस को उनकी सिकंदर के रूप में ईदी कुछ खास पसंद नहीं आ रही है। यही वजह है कि रोजाना फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिल रही है।
दर्शकों को रास नहीं आ रही सिकंदर
गजनी जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बना चुके एआर मुरुगादॉस का निर्देशन भी दर्शकों को पसंद नहीं आ रहा है। यही वजह है कि सिकंदर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन औंधे मुंह गिरता नजर आ रहा है।
सिकंदर की स्टार कास्ट
फिल्म सिकंदर में सलमान खान मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म में पहली बार सलमान के साथ रश्मिका मंदाना की जोड़ी नजर आई। फिल्म में रोमांस से लेकर भरपूर एक्शन भी है, लेकिन फिल्म में कुछ तो कमी रह गई है, जिसकी वजह से यह फिल्म दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आ रही है। ये सारा हाल इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में नजर आ रहा है। सलमान और रश्मिका के अलावा फिल्म में काजल अग्रवाल, सत्यराज, शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर जैसे सितारे भी अहम किरदारों में नजर आए। फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है।
बॉक्स ऑफिस पर निकलता जा रहा है सिकंदर का दम
अभी तक सिकंदर ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपयों का आंकड़ा तक पार नहीं किया है। सिकंदर के अब तक के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर एक नजर डाले तो पहले दिन रविवार को फिल्म ने 26 करोड़ रुपये से अपना खाता खोला। दूसरे दिन सोमवार को सिकंदर ने 29 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं तीसरे दिन मंगलवार को सिकंदर की कमाई महज 19 करोड़ रुपये रह गई। आज चौथे दिन बुधवार को सिकंदर की कमाई पहले से गिरकर महज 6.52 करोड़ रुपये ही हुई है। कुल मिलाकर सिकंदर ने अभी तक बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 81.02 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया है।