Sikandar Collection Day 5: पांच दिन में 100 करोड़ तक भी नहीं पहुंची ‘सिकंदर’, फिल्म का ‘रेस 3’ से भी बुरा हाल

Sikandar Collection Day 5: पांच दिन में 100 करोड़ तक भी नहीं पहुंची ‘सिकंदर’, फिल्म का ‘रेस 3’ से भी बुरा हाल



सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ 30 मार्च 2025 को ईद के मौके पर रिलीज हुई थी। पहले दिन इसने भारत में महज 26 करोड़ रुपये कमाए। यह आंकड़ा सलमान के पिछले ईद रिलीज जैसे ‘भारत’ (42.30 करोड़) और ‘टाइगर जिंदा है’ (33 करोड़) से काफी कम था। इस फिल्म को समीक्षकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। वहीं, सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर बड़ी संख्या में लोगों ने आलोचना की है। इन वजहों से फिल्म के कलेक्शन पर गहरा असर देखने को मिला है। 

Neil Nitin Mukesh: कौन हैं नील नितिन मुकेश के एक्टिंग गुरु? अभिनेता बोले- उन्हें पिता की तरह सम्मान देता हूं




Trending Videos

Sikandar Movie Box Office Collection Day 5 Salman Khan A R Murugadoss Rashmika Mandanna

2 of 5

सिकंदर
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई


हालिया रिलीज फिल्मों से है काफी पीछे


Sikandar Movie Box Office Collection Day 5 Salman Khan A R Murugadoss Rashmika Mandanna

3 of 5

सिकंदर
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई


स्क्रिप्ट, निर्देशन और अदाकारी ने डुबोई लुटिया

फिल्म की स्टारकास्ट में सलमान खान लीड रोल में हैं। रश्मिका मंदाना उनकी हीरोइन हैं जो ‘पुष्पा 2’ और ‘एनिमल’ की सफल फिल्मों में दिख चुकी हैं। उनके अलावा फिल्म में काजल अग्रवाल, शरमन जोशी, और सत्यराज जैसे कलाकार भी अहम किरदारों में हैं। फिल्म के निर्देशक ए आर मुरुगदास हैं, जिन्होंने ‘गजनी’ जैसी हिट फिल्म दी थी। साजिद नाडियाडवाला ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है। कई बड़े सितारों के बावजूद स्क्रिप्ट और डायरेक्शन की कमजोरी ने फिल्म को काफी ज्यादा प्रभावित किया है।


Sikandar Movie Box Office Collection Day 5 Salman Khan A R Murugadoss Rashmika Mandanna

4 of 5

सिकंदर
– फोटो : अमर उजाला


‘रेस 3’ से भी पीछे चल रही ‘सिकंदर’

सलमान की यह फिल्म पांच दिन में 100 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकी है। फिल्म का हाल ‘रेस 3’ से भी बुरा है। उस फिल्म ने तीन दिन में 106.14 करोड़ का कलेक्शन किया था, लेकिन सिकंदर अब तक ऐसा नहीं कर सकी है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने गुरुवार को चार करोड़ सात लाख रुपये की कमाई की। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन 88.32 करोड़ रुपये हो गया है। 


Sikandar Movie Box Office Collection Day 5 Salman Khan A R Murugadoss Rashmika Mandanna

5 of 5

सिकंदर
– फोटो : इंस्टाग्राम@beingsalmankhan


फिल्म पर मंडरा रहा फ्लॉप होने का खतरा

कुल मिलाकर ‘सिकंदर’ सलमान के स्टारडम के बावजूद औसत प्रदर्शन कर रही है। ईद के बाद इसकी कमाई में बड़ी गिरावट दिख रही है। इससे फिल्म पर फ्लॉप होने का खतर मंडराने लगा है। ‘टाइगर 3’ और ‘बजरंगी भाईजान’ से अगर इसकी तुलना करें तो यह फिल्म दोनों के सामने कहीं भी नहीं टिकती है। ‘सिकंदर’ को सलमान की टॉप फिल्मों में जगह बनाने के लिए मजबूत वीकएंड और बेहतर वर्ड ऑफ माउथ की जरूरत थी जो इसे नहीं मिल सका है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *