
2 of 5
सिकंदर
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
हालिया रिलीज फिल्मों से है काफी पीछे

3 of 5
सिकंदर
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
स्क्रिप्ट, निर्देशन और अदाकारी ने डुबोई लुटिया
फिल्म की स्टारकास्ट में सलमान खान लीड रोल में हैं। रश्मिका मंदाना उनकी हीरोइन हैं जो ‘पुष्पा 2’ और ‘एनिमल’ की सफल फिल्मों में दिख चुकी हैं। उनके अलावा फिल्म में काजल अग्रवाल, शरमन जोशी, और सत्यराज जैसे कलाकार भी अहम किरदारों में हैं। फिल्म के निर्देशक ए आर मुरुगदास हैं, जिन्होंने ‘गजनी’ जैसी हिट फिल्म दी थी। साजिद नाडियाडवाला ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है। कई बड़े सितारों के बावजूद स्क्रिप्ट और डायरेक्शन की कमजोरी ने फिल्म को काफी ज्यादा प्रभावित किया है।

4 of 5
सिकंदर
– फोटो : अमर उजाला
‘रेस 3’ से भी पीछे चल रही ‘सिकंदर’
सलमान की यह फिल्म पांच दिन में 100 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकी है। फिल्म का हाल ‘रेस 3’ से भी बुरा है। उस फिल्म ने तीन दिन में 106.14 करोड़ का कलेक्शन किया था, लेकिन सिकंदर अब तक ऐसा नहीं कर सकी है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने गुरुवार को चार करोड़ सात लाख रुपये की कमाई की। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन 88.32 करोड़ रुपये हो गया है।

5 of 5
सिकंदर
– फोटो : इंस्टाग्राम@beingsalmankhan
फिल्म पर मंडरा रहा फ्लॉप होने का खतरा