Sikandar Collection Day 8: सौ करोड़ी बनी सलमान खान की ‘सिकंदर’, जानिए आठवें दिन किया कितना कलेक्शन

Sikandar Collection Day 8: सौ करोड़ी बनी सलमान खान की ‘सिकंदर’, जानिए आठवें दिन किया कितना कलेक्शन



काफी मशक्कतों के बाद सलमान खान की ‘सिकंदर’ रविवार को 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई। वीकएंड पर फिल्म की कमाई में बढ़त भी देखी गई। बावजूद इसके फिल्म के सामने बजट निकालने की मुश्किल बनी हुई है। आइए जानते हैं ‘सिकंदर’ ने आठवें दिन कितना कलेक्शन किया।




Trending Videos

Sikandar box office Collection Day 8 salman khan movie joins 100 crore club check day wise earning

2 of 5

सिकंदर
– फोटो : इंस्टाग्राम@beingsalmankhan


रविवार का कलेक्शन

रविवार को ‘सिकंदर’ ने कमाई के मामले में बढ़त हासिल की। शनिवार को भी फिल्म ने चार करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। रविवार को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस से अब तक 3.76 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। एआर मुरुगदास के निर्देशन में बनी फिल्म से सलमान खान के प्रशंसकों को काफी उम्मीद थी। हालांकि, फिल्म उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पा रही है।


Sikandar box office Collection Day 8 salman khan movie joins 100 crore club check day wise earning

3 of 5

सिकंदर
– फोटो : यूट्यूब वीडियो ग्रैब


‘सिकंदर’ का कुल कलेक्शन

‘सिकंदर’ के कुल कलेक्शन की बात करें तो फिल्म 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है। आठवें दिन सलमान की फिल्म ने यह आंकड़ा पार करते हुए अब तक कुल 101.51 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। पहले सप्ताह में फिल्म ने 90.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।

 


Sikandar box office Collection Day 8 salman khan movie joins 100 crore club check day wise earning

4 of 5

सिकंदर
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई


किस दिन किया कितना कलेक्शन?

दिन कलेक्शन (करोड़ रुपये में) 
पहला दिन 26
दूसरा दिन 29
तीसरा दिन 19.5 
चौथा दिन 9.75
पांचवां दिन 6
छठा दिन 3.5 
सातवां दिन 4
आठवां दिन 3.76 अब तक
कुल कलेक्शन 101.51


Sikandar box office Collection Day 8 salman khan movie joins 100 crore club check day wise earning

5 of 5

सिकंदर
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई


‘सिकंदर’ का बजट

‘सिकंदर’ के बजट की बात करें तो यह फिल्म 200 करोड़ रुपये के बजट में बनी है। निर्देशक ए आर मुरुगदास ने ‘गजनी’ जैसी फिल्म बनाकर जो शोहरत कमाई थी, उसे ‘सिकंदर’ के प्रदर्शन ने धूमिल जरूर किया है। सलमान के साथ फिल्म में रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी, सत्यराज, अंजिनी धवन जैसे कलाकार भी हैं। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *