Sikandar Day 1 BO Collection: साजिद का पहले दिन 54 करोड़ कलेक्शन का दावा, ग्रोक बोला, ये बस प्रचार का गुब्बारा

Sikandar Day 1 BO Collection: साजिद का पहले दिन 54 करोड़ कलेक्शन का दावा, ग्रोक बोला, ये बस प्रचार का गुब्बारा



सलमान खान, रश्मिका मंदाना, सत्यराज, प्रतीक बब्बर, शरमन जोशी और जतिन सरना अभिनीत फिल्म ‘सिकंदर’ को रिलीज के दूसरे दिन पड़ी ईद का फायदा मिलता दोपहर तक नजर आ रहा है, लेकिन इस बीच फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला की तरफ से पहले दिन के जो आंकड़े जारी किए गए हैं, वे इंटरनेट पर मजाक का नया विषय बन गए हैं। एक यूजर ने इसकी सत्यता जानने के लिए सोशल मीडिया पेज एक्स के एआई ग्रोक से मदद मांगी। ग्रोक ने साफ कह दिया कि ये आंकड़े बस एक गुब्बारा हैं। 

इससे जुड़ी यह खबर भी पढ़ें: Sikandar Review: एक्टिंग नहीं प्रशंसकों पर एहसान करते दिखे सलमान खान, सवा दो घंटे की फिल्म भी झेलना मुश्किल




Trending Videos

Sajid Nadiadwala company releases Sikandar Day 1 Box Office collections data grok calls it inflated

2 of 5

सिकंदर
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई


अब तक की सबसे बड़ी हिंदी रिलीज

फिल्म ‘टाइगर 3’ की रिलीज के दो साल बाद सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ रिलीज हुई है। हिंदी सिनेमा के इतिहास में ये अब तक की सबसे बड़ी रिलीज बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक फिल्म के पहले दिन के 19 हजार शोज तो ऑन लाइन टिकट बुक करने के लिए ही उपलब्ध थे, इसमें अगर उन सिनेमाघरों को भी जोड़ दिया जाए, जहां ञन लाइन बुकिंग की सुविधा उपलब्ध नहीं है तो उनकी संख्या करीब 22 हजार हो जाती है। फिल्म ‘सिकंदर’ को सलमान खान की सबसे बड़ी रिलीज बनाने के लिए इसके वितरक जयंती लाल गडा ने भी खूब मेहनत की और फिल्म के लिए साढ़े पांच हजार से ऊपर स्क्रीन्स का इंतजार करने में सफल रहे।


Sajid Nadiadwala company releases Sikandar Day 1 Box Office collections data grok calls it inflated

3 of 5

सिकंदर
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई


नेट और ग्रॉस कमाई के आंकड़े

लेकिन, ये सब करने के बावजूद फिल्म ‘सिकंदर’ का पहले दिन का कलेक्शन सलमान की सबसे ज्यादा ओपनिंग लेने वाली फिल्मों में 10वें नंबर रहा है। ऑनलाइन आंकड़े जुटाने वाली वेबसाइट सैकनिल्क की मानें तो ‘सिकंदर’ ने पहले दिन सिर्फ 26 करोड़ रुपये की नेट कमाई की है। ये आंकड़ा सलमान की 11 साल पहले रिलीज फिल्म ‘किक’ की ओपनिंग 26.40 करोड़ से भी कम रहा। सोमवार को फिल्म ‘सिकंदर’ बनाने वाले निर्माता साजिद नाडियाडवाला की कंपनी नाडियाडवाला ग्रांडसन्स ने दोपहर पौनै तीन बजे एक्स पर एलान किया कि फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 54.72 करोड़ रुपये की कमाई की है। कमाई के आंकड़ों के साथ एक एस्ट्रिक्स भी बना हुआ है, जिसका मतलब अलग से समझाया गया है कि ये फिल्म की ग्रॉस कमाई है। ग्रॉस कमाई का मतलब होता टिकटों की कुल बिक्री से आई रकम। जबकि फिल्म ट्रेड की नजर फिल्म की नेट कमाई पर रहती है जो फिल्म प्रदर्शित करने वाले सिनेमाघरों का इसमें से खर्च निकालकर कर पाई जाती है। फिल्म का नेट घरेलू कलेक्शन करीब 26 करोड़ है, जबकि निर्माता का ग्रॉस कमाई का दावा 35.47 करोड़ रुपये का है।


Sajid Nadiadwala company releases Sikandar Day 1 Box Office collections data grok calls it inflated

4 of 5

सिकंदर
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई


कंपनी के आंकड़े पर ग्रोक का जवाब

फिल्म के निर्माताओं की तरफ से एक्स पर जो आंकड़े घोषित किए गए, उसके यूजर्स खूब मजे ले रहे हैं। एक यूजर ने एक्स के एआई इंजन को टैग करते हुए पूछ लिया कि ये आंकड़े कितने सही हैं। इस पर ग्रोक ने जो जवाब दिया है, उसका अनुवाद कुछ इस तरह है, “सिकंदर के बॉक्स ऑफिस के आंकड़े बढ़ा-चढ़ाकर बताए गए हैं। 54.72 करोड़ सकल (भारत में 35.47 करोड़, दुनिया भर में 19.25 करोड़) का प्रचारात्मक दावा रिपोर्टों से मेल नहीं खाता। सैकनिल्क जैसे विश्वसनीय स्रोत पहले दिन भारत में ~26 करोड़ शुद्ध, भारत में 31.25 करोड़ सकल और दुनिया भर में 41.25 करोड़ सकल दिखाते हैं। पाइरेसी मुद्दों ने वास्तविक आय को प्रभावित किया हो सकता है, जो प्रचार को बढ़ावा देने के लिए बढ़ा-चढ़ाकर किए गए दावों का सुझाव देता है।”


Sajid Nadiadwala company releases Sikandar Day 1 Box Office collections data grok calls it inflated

5 of 5

सिकंदर
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई


सलमान की टॉप 10 ओपनिंग फिल्में

सलमान की अब तक रिलीज फिल्मों में सबसे ज्यादा ओपनिंग लेने वाली 10 फिल्में इस प्रकार हैं:

फिल्म    रिलीज साल पहले दिन की कमाई (करोड़ रु.में)
टाइगर 3 2023 44.50
भारत 2019 42.30
प्रेम रतन धन पायो 2015 40.35
सुल्तान 2016 36.54
टाइगर जिंदा है 2017 34.10
एक था टाइगर 2012 32.93
रेस 3 2018 28.50
बजरंगी भाईजान 2015 27.25
किक 2014 26.40
सिकंदर 2025 26.00




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *