{“_id”:”67c04f4114c749c44308f976″,”slug”:”sikandar-teaser-out-more-than-3-million-people-watch-within-one-hour-2025-02-27″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sikandar Teaser: एक घंटे में 10 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा सलमान की फिल्म का टीजर, ईद पर होगी रिलीज”,”category”:{“title”:”Entertainment”,”title_hn”:”मनोरंजन”,”slug”:”entertainment”}}
सलमान खान
– फोटो : इंस्टाग्राम @beingsalmankhan
विस्तार
बॉलीवुड के अभिनेता सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ का टीजर रिलीज हो गया है। फिल्म के टीजर को पहले एक घंटे में 4.4 मिलियन (40 लाख) से ज्यादा लोगों ने देख लिया है। हालांकि इसी टीजर को यूट्यूब पर एक घंटे में सिर्फ 10 लाख लोगों ने ही देखा। ये टीजर सलमान खान के इंटाग्राम पेज पर और यूट्यूब दोनों पर रिलीज किया गया है। टीजर धमाकेदार है। इस पर कई यूजर कमेंट कर रहे हैं।