Sitaare Zameen Par: आमिर की ‘सितारे जमीन पर’ के फैन हुए महेश बाबू; बोले- ‘ये आपको हंसाएगी भी, रुलाएगी भी’

Sitaare Zameen Par: आमिर की ‘सितारे जमीन पर’ के फैन हुए महेश बाबू; बोले- ‘ये आपको हंसाएगी भी, रुलाएगी भी’


आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ अपनी रिलीज के बाद से लगातार चर्चाओं में बनी हुई है। फिल्म को काफी सराहा जा रहा है। क्रिटिक्स और दर्शकों से लेकर तमाम सेलिब्रिटीज भी आमिर की फिल्म की तारीफ कर रहे हैं। जावेद अख्तर और रितेश देशमुख सरीखे स्टार के फिल्म की प्रशंसा करने के बाद अब साउथ सुपरस्टार महेश बाबू ने भी आमिर की फिल्म की जमकर सराहना की है।

Trending Videos

महेश बाबू ने किया पोस्ट

महेश बाबू ने ‘सितारे जमीन पर’ की तारीफ करते हुए अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में महेश बाबू ने आमिर की फिल्म की दिल खोलकर तारीफ की। महेश बाबू ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘सितारे जमीन पर’ बहुत चमकीली और शानदार है। यह आपको हंसाएगी, रुलाएगी और तालियां बजवाएगी। आमिर खान की सभी क्लासिक फिल्मों की तरह इस फिल्म से भी आप अपने चेहरे पर एक बड़ी मुस्कान के साथ बाहर निकलेंगे।’

 

 

जावेद अख्तर समेत कई सेलेब्स ने की फिल्म की तारीफ

महेश बाबू से पहले भी कई सेलेब्स ने ‘सितारे जमीन पर’ की तारीफ की है। एक दिन पहले दिग्गज गीतकार जावेद अख्तर ने वीकेंड पर फिल्म की बेहतर कमाई पर खुशी जताते हुए आमिर खान को बधाई दी थी। जावेद अख्तर ने फिल्म के कलेक्शन के बढ़ने पर एक्स पर लिखा था, ‘’सितारे जमीन पर’ ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर जो रिकॉर्ड छलांग लगाई है, उसके बारे में जानकर बहुत खुशी हुई। कौन कहता है कि अच्छी फिल्मों को दर्शक पसंद नहीं करते? आमिर खान और उनकी टीम को बधाई।’ इससे पहले जावेद अख्तर ने फिल्म की तारीफ करते हुए कहा था कि ‘सितारे जमीन पर’ एक शानदार फिल्म है, उसे देखने के बाद मेरे आंसू नहीं रुके।’ जावेद अख्तर के अलावा रितेश देशमुख, जूही चावला, काजोल और आशुतोष राणा सरीखे कलाकारों ने भी फिल्म की जमकर सराहना की है।

यह खबर भी पढ़ेंः Javed Akhtar: ‘सितारे जमीन पर’ की ताबड़तोड़ कमाई पर जावेद अख्तर ने आमिर खान को दी बधाई, तारीफ में कही ये बात

शुरुआती तीन दिनों में 60 करोड़ के पार पहुंची फिल्म

‘सितारे जमीन पर’ की बात करें तो फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। पहले दिन धीमी शुरुआत के बाद वीकेंड पर फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिली। शनिवार को 20.2 करोड़ की कमाई करने वाली फिल्म ने रविवार को इससे बढ़कर 29.22 करोड़ की कमाई की। इसके साथ ही शुरुआती तीन दिनों में ही फिल्म का कलेक्शन 60.12 करोड़ रुपए पर पहुंच चुका है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *