Sitaare Zameen Par: आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ के साथ बेटे जुनैद खान की आगामी फिल्म की दिखेगी झलक? जानें

Sitaare Zameen Par: आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ के साथ बेटे जुनैद खान की आगामी फिल्म की दिखेगी झलक? जानें


बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर का दर्शकों को बड़ी बेसब्री से इंतजार है। यह फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अब जानकारी सामने आ रही है कि अभिनेता के बेटे जुनैद खान की अपकमिंग फिल्म का टीजर भी इसी फिल्म के दौरान दिखाया जाएगा, जिससे इसकी पहुंच ज्यादातर दर्शकों तक हो सके। 

Trending Videos

जुनैद की फिल्म को लेकर क्या है अपडेट? 

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार ये जानकारी सामने आई है कि आमिर खान के बेटे जुनैद खान की आगामी फिल्म का टीजर ‘सितारे जमीन पर’ के साथ जोड़ा जाएगा। रिपोर्ट के सूत्र ने बताया, ‘आमिर खान प्रोडक्शंस की अगली फिल्म का टीजर, जिसमें आमिर के बेटे जुनैद और साउथ स्टार साई पल्लवी मुख्य भूमिका में हैं, उसे ‘सितारे जमीन पर’ के साथ जोड़ा जाएगा। जुनैद की फिल्म रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है। आमिर और उनकी टीम को लगा कि ‘सितारे जमीन पर’ के जरिए दुनिया को इसके बारे में बताने का सही तरीका होगा। ‘सितारे जमीन पर’ को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद है और इसलिए, सिनेमा प्रेमियों का एक बड़ा वर्ग जुनैद और साई की फिल्म से परिचित हो जाएगा।’

यह खबर भी पढ़ें: Sitaare Zameen Par: ‘सितारे जमीन पर’ के शो पर आमिर खान का नया नियम, सुबह इतने बजे से पहले शुरू नहीं होगी फिल्म

जुनैद खान की फिल्म के बारे में

जुनैद खान इस बार एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म में नजर आने वाले हैं, जिसमें उनके साथ मुख्य भूमिका में साई पल्लवी नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन सुनील पांडे ने किया है, जिसे आमिर खान प्रोडक्शन के तहत तैयार किया जा रहा है, जिसका संभावित नाम है ‘एक दिन’।   बताया जा रहा है कि यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म साल 2011 की कोरियाई फिल्म ‘वन डे’ से प्रेरित है, हालांकि इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। 

सितारे जमीन पर के बारे में

आमिर खान की ये फिल्म सितारे जमीन पर 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। फिल्म निर्माताओं के अनुसार उम्मीद की जा रही है कि आमिर एक बार फिर दर्शकों के दिलों को छूने में कामयाब होंगे। अब यह देखना दिलचस्प होगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *