Sitaare Zameen Par: ‘सितारे जमीन पर’ को बॉक्स ऑफिस पर मिल रहा है ठीक-ठाक रिस्पांस, जानें 5वें दिन का कलेक्शन

Sitaare Zameen Par: ‘सितारे जमीन पर’ को बॉक्स ऑफिस पर मिल रहा है ठीक-ठाक रिस्पांस, जानें 5वें दिन का कलेक्शन



फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ 20 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म की कमाई की शुरुआत जरूर शानदार रही, लेकिन मंगलवार को कलेक्शन बाकी दिनों के मुकाबले काफी कम रहा। आइए जानते हैं आज पांचवें दिन मंगलवार को फिल्म का कलेक्शन…

 




Trending Videos

Aamir Khan Production film Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 5 tuesday total earnings

सितारे जमीन पर
– फोटो : अमर उजाला


फिल्म की अब तक की कमाई

sacnilk डॉट कॉम के अनुसार, आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ ने पहले दिन शुक्रवार को 10.7 करोड़ रुपये से बॉक्स ऑफिस पर अपना खाता खोला। वहीं दूसरे दिन फिल्म ने शनिवार को 20.2 करोड़ रुपये का कारोबर किया। तीसरे दिन रविवार को ‘सितारे जमीन पर’ ने 27.25 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं चौथे दिन फिल्म ने 8.5 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं अब आज मंगलवार का कलेक्शन भी सामने आ चुका है।

 


Aamir Khan Production film Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 5 tuesday total earnings

सितारे जमीन पर
– फोटो : अमर उजाला


फिल्म का पांचवें दिन का कलेक्शन

आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ ने आज पहले मंगलवार को पांचवें दिन महज 6.05 करोड़ रुपये की कमाई की है। ‘सितारे जमीन पर’ ने अब तक कुल बॉक्स ऑफिस पर 72.7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म ऐसे ही कमाई करती रही तो जल्द ही 100 करोड़ रुपये कमा सकती है।

यह भी पढ़ें: Sumona Chakravarti: सुमोना चक्रवर्ती ने मनाया 37वां जन्मदिन, शेयर की अनदेखी तस्वीरें, लिखा- ‘ऐसी दुनिया…’

 


Aamir Khan Production film Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 5 tuesday total earnings

सितारे जमीन पर
– फोटो : अमर उजाला


फिल्म की कहानी

‘सितारे जमीन पर’ एक स्पोर्ट्स कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। यह फिल्म आर. एस. प्रसन्ना द्वारा निर्देशित और आमिर खान और अपर्णा पुरोहित द्वारा निर्मित है। यह फिल्म आमिर की 2007 की फिल्म तारे जमीन पर की अगली कड़ी है। यह स्पेनिश फिल्म “चैंपियंस” पर आधारित है।

यह भी पढ़ें: Jacqueline Fernandez: ‘इटैलियन ग्लोबल सीरीज फेस्टिवल’ में सम्मानित हुईं जैकलीन फर्नांडीज, लिखा- ‘सिनेमा एक…’


Aamir Khan Production film Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 5 tuesday total earnings

सितारे जमीन पर
– फोटो : अमर उजाला


फिल्म की स्टार कास्ट

इस फिल्म में आमिर खान और जेनेलिया देशमुख मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। इस फिल्म में आमिर ने कई नए लोगों को मौका दिया है। इस लिस्ट में अरौश दत्ता, गोपी कृष्णन वर्मा, वेदांत शर्मा, नमन मिश्रा, ऋषि शाहनी, ऋषभ जैन, आशीष पेंडसे, संवित देसाई, सिमरन मंगेशकर, आयुष भंसाली, डॉली अहलूवालिया, गुरपाल सिंह और बृजेन्द्र काला शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: Sara Ali Khan: ‘मेरी बहन सब से कूल है’, सारा ने लिखी शानदार शायरी; भाई इब्रहिम ने कहा ‘मिस यू सिस्टर’

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *