Sitaare Zameen Par: सेंसर बोर्ड में अटकी ‘सितारे जमीन पर’, CBFC का सुझाव मानने को तैयार नहीं आमिर खान

Sitaare Zameen Par: सेंसर बोर्ड में अटकी ‘सितारे जमीन पर’, CBFC का सुझाव मानने को तैयार नहीं आमिर खान



अभिनेता आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ की रिलीज डेट नजदीक आ गई है। मिस्टर परफेक्शनिस्ट इसके प्रमोशन में बिजी हैं। दर्शक भी उत्साहित होकर रिलीज डेट का इंतजार कर रहे हैं। मगर, फिल्म सेंसर बोर्ड में अटक गई है। कहा जा रहा है कि आमिर की फिल्म पर सेंसर की कैंची चली है। सीबीएफसी ने फिल्म के दो सीन में कट का सुझाव दिया है, जिन्हें मानने को आमिर तैयार नहीं हैं।




Trending Videos

Aamir Khan Movie Sitaare Zameen Par faces delay as CBFC reportedly withholds clearance over two suggested cuts

सितारे जमीन पर
– फोटो : इंस्टाग्राम- @zeemusiccompany


20 जून है फिल्म की रिलीज डेट

फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ का निर्देशन आरएस प्रसन्ना ने किया है। इसकी रिलीज डेट 20 जून है। मगर, रिलीज से पहले फिल्म सर्टिफिकेशन प्राप्त करने में मुश्किलों का सामना कर रही है। सेंसर बोर्ड ने फिल्म को पास नहीं किया है, बल्कि सर्टिफिकेट देने से पहले दो कट लगाने का सुझाव दिया है। वहीं, आमिर खान ने कोई भी सीन एडिट करने से मना कर दिया है। 


Aamir Khan Movie Sitaare Zameen Par faces delay as CBFC reportedly withholds clearance over two suggested cuts

सितारे जमीन पर
– फोटो : इंस्टाग्राम-@aamirkhanproductions


आमिर खान सीन हटाने को तैयार नहीं

सेंसर बोर्ड और आमिर खान के बीच तनातनी में फिल्म की रिलीज डेट लेट होने के कयास लगाए जा रहे हैं। बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) के लिए भेजा गया था। वहां से फिल्म में दो सीन में कट लगाने का सुझाव दिया गया। एक सूत्र ने पोर्टल को बताया, ‘सीबीएफसी ने दो कट का सुझाव दिया है। वहीं, आमिर खान को लगता है कि फिल्म को इन कट्स के बिना ही पास कर दिया जाना चाहिए’।

 


Aamir Khan Movie Sitaare Zameen Par faces delay as CBFC reportedly withholds clearance over two suggested cuts

आमिर खान
– फोटो : इंस्टाग्राम@amirkhanactor_



Aamir Khan Movie Sitaare Zameen Par faces delay as CBFC reportedly withholds clearance over two suggested cuts

आमिर खान
– फोटो : सोशल मीडिया


सेंसर बोर्ड से फिल मुलाकात की योजना

फिल्म के दो सीन पर कैंची चलाने के सेंसर के सुझाव को आमिर नहीं मान रहे, इसके कारण ‘सितारे जमीन पर’ को सेंसर सर्टिफिकेट नहीं दिया गया। आमिर अब सोमवार को एक बार फिर सीबीएफसी जांच समिति से मुलाकात करने की योजना बना रहे हैं। वे अपना नजरिया सामने रखेंगे।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *