आमिर खान की हाल ही में एक फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ रिलीज हुई। फिल्म काफी हटकर और अलग है। इसकी स्क्रीनिंग पर कई फिल्मी सितारे शामिल हुए और आमिर खान की एक्टिंग, फिल्म की कहानी देखकर भावुक हुए। मगर पहले दिन इस फिल्म ने महज 10.7 करोड़ रुपये से अपना खाता खोला। ऐसे में उम्मीद लगाई गई कि वीकएंड पर इस फिल्म की कमाई में उछाल नजर आएगा। वीकएंड पर आकर ‘सितारे जमीन पर’ ने अच्छा कलेक्शन किया है। जानिए, रविवार को इसकी कितनी कमाई हुई।
Trending Videos
2 of 5
सितारे जमीन पर
– फोटो : अमर उजाला
तीसरे दिन आमिर खान की फिल्म का कलेक्शन
अब तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ ने तीसरे दिन 23. 5 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। जबकि शनिवार को इसने 20.2 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। इस फिल्म का कुल कलेक्शन अब तक 54.4 करोड़ रुपये हुआ है।
3 of 5
सितारे जमीन पर
– फोटो : एक्स (ट्विटर)
आमिर की उम्मीदों पर क्या खरी उतरेगी फिल्म
आमिर खान की पिछली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई। ऐसे में वह एक अदद हिट की तलाश में हैं। ऐसे में आमिर खान को फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ से काफी उम्मीद है। इस फिल्म का बजट कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में 90 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। ऐसे में देखा तो यह फिल्म अपना आधा बजट तो तीसरे में दिन में आकर वसूल कर चुकी है।
4 of 5
सितारे जमीन पर
– फोटो : एक्स (ट्विटर)
क्या है ‘सितारे जमीन पर’ की कहानी
फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ में आमिर खान के किरदार की बात करें तो वह एक कोच के रोल में हैं। आमिर का किरदार फिल्म में स्पेशल चाइल्ड की एक बॉस्केटबॉल टीम को ट्रेनिंग देता है। इस फिल्म को आर.एस प्रसन्ना ने निर्देशित किया है। यह फिल्म स्पेनिश फिल्म ‘चैंपियन(2018)’ का रीमेक है।
5 of 5
सितारे जमीन पर
– फोटो : अमर उजाला
ये है फिल्म की स्टार कास्ट
इस फिल्म में आमिर खान के अलावा जेनेलिया डिसूजा लीड रोल में हैं। साथ ही कुछ स्पेशल चाइल्ड इसमें एक्टिंग करते दिखे हैं। इन बच्चों के साथ आमिर की बॉन्डिंग फिल्म में साफ नजर आती है। फिल्म दर्शकों को हंसाती है, तो खूब रुलाती भी है।