Sitaare Zameen Par Day 4 Box Office: मंडे टेस्ट में पास या फेल ‘सितारे जमीन पर’? जानिए चौथे दिन फिल्म की कमाई

Sitaare Zameen Par Day 4 Box Office: मंडे टेस्ट में पास या फेल ‘सितारे जमीन पर’? जानिए चौथे दिन फिल्म की कमाई



फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ ने आमिर खान की सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया था। मगर, फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ के जरिए वे एक बार फिर दर्शकों की आंखों के तारे बनकर लौटे हैं। 20 जून को रिलीज हुई फिल्म ने तीन दिन शानदार कलेक्शन किया है। आज इसकी पहले सोमवार की कमाई पर सबकी निगाहें टिकी हैं। जानते हैं 




Trending Videos

Sitaare Zameen Par Day 4 Box Office Collection: Aamir Khan Genelia Deshmukh Movie first Monday Earning

‘सितारे जमीन पर’
– फोटो : अमर उजाला


बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत

फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ ने ओपनिंग डे पर 10.7 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ शुरुआत की। हालांकि, फिल्म के बजट के अनुरूप यह कलेक्शन औसत ही माना जाएगा। मगर, दूसरे दिन फिल्म ने अपना असली जादू दिखाया। दूसरे दिन इसके कलेक्शन में दोगुनी बढ़त दर्ज हुई।


Sitaare Zameen Par Day 4 Box Office Collection: Aamir Khan Genelia Deshmukh Movie first Monday Earning

सितारे जमीन पर
– फोटो : अमर उजाला


वीकएंड पर हुई धुआंधार कमाई

शनिवार को दूसरे दिन ‘सितारे जमीन पर’ ने 20.2 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। तीसरे दिन रविवार को फिल्म ने जमकर नोट छापे। रविवार की छुट्टी का पूरा फायदा लेते हुए फिल्म ने 27.25 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली। आज पहले सोमवार को फिल्म की असली परीक्षा है।


Sitaare Zameen Par Day 4 Box Office Collection: Aamir Khan Genelia Deshmukh Movie first Monday Earning

सितारे जमीन पर
– फोटो : अमर उजाला


मंडे टेस्ट में पास हुई या फेल? 

आमिर खान की फिल्म ने आज चौथे दिन फर्स्ट मंडे टेस्ट में ठीकठाक प्रदर्शन किया है। खबर लिखे जाने तक प्राप्त शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने आज करीब 6.54 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसी के साथ इस फिल्म का टोटल नेट कलेक्शन 64.69 करोड़ रुपये हो गया है। बेशक वीकएंड के बाद फिल्म की कमाई में एकदम गिरावट दर्ज हुई है, मगर वीकडेज को देखते हुए यह कमाई खराब नहीं मानी जाएगी।

Akshardham Poster: ‘छावा’ के बाद ‘अक्षरधाम’ में नजर आएंगे अक्षय खन्ना, फिल्म का पहला पोस्टर जारी


Sitaare Zameen Par Day 4 Box Office Collection: Aamir Khan Genelia Deshmukh Movie first Monday Earning

सितारे जमीन पर
– फोटो : एक्स- @AKPPL_Official


100 करोड़ी क्लब में एंट्री करने के करीब फिल्म

यह फिल्म अगर इसी गति से कमाई करती रही तो संभव है कि पहले हफ्ते ही 100 करोड़ी क्लब में शामिल हो जाएगी। इस फिल्म का बजट करीब 120 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। फिलहाल इसका प्रदर्शन देखते हुए पूरी संभावना दिख रही हैं कि यह हिट का तमगा हासिल कर लेगी। आर एस प्रसन्ना के निर्देशन में बनी फिल्म में जेनेलिया देशमुख भी हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *