Sitaare Zameen Par Day 6 Box Office: 100 करोड़ से महज इतने कदम दूर ‘सितारे जमीन पर’, जानिए छठे दिन का कलेक्शन

Sitaare Zameen Par Day 6 Box Office: 100 करोड़ से महज इतने कदम दूर ‘सितारे जमीन पर’, जानिए छठे दिन का कलेक्शन



आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ बॉक्स ऑफिस पर खूब दमक रही है। 20 जून को रिलीज हुई इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर औसत कारोबार किया। मगर, दूसरे दिन से इसने अच्छी गति पकड़ी। वीकएंड पर धांसू कमाई के बाद फिल्म वीकडेज में भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है।  




Trending Videos

Sitaare Zameen Par Day 6 Box Office Collection: Aamir Khan Genelia Deshmukh Brijendra Kala Movie Earning

सितारे जमीन पर
– फोटो : अमर उजाला


ओपनिंग डे पर किया इतना कलेक्शन

फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ ने ओपनिंग डे पर 10.7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। दूसरे दिन शनिवार को इसके कलेक्शन में और बढ़त दर्ज हुई और कलेक्शन 20.2 करोड़ रुपये रहा। तीसरे दिन रविवार को कलेक्शन और भी जादुई रहा। रविवार की छुट्टी का लाभ लेते हुए फिल्म ने 27.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया।


Sitaare Zameen Par Day 6 Box Office Collection: Aamir Khan Genelia Deshmukh Brijendra Kala Movie Earning

सितारे जमीन पर
– फोटो : AamirKhanTalkies


वीकडेज में भी कर रही जमकर कमाई

चौथे दिन मंडे टेस्ट भी फिल्म ने अच्छे नंबरों से पास किया। कल मंगलवार को पांचवे दिन इस फिल्म ने 8.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। वहीं, आज बुधवार को भी फिल्म ने अच्छी कमाई की है। खबर लिखे जाने तक प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक आज छठे दिन फिल्म ने  5.13 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। 


Sitaare Zameen Par Day 6 Box Office Collection: Aamir Khan Genelia Deshmukh Brijendra Kala Movie Earning

सितारे जमीन पर
– फोटो : एक्स


100 करोड़ी बनने की ओर तेजी से बढ़े कदम

‘सितारे जमीन पर’ का टोटल नेट कलेक्शन अब 80.28 करोड़ रुपये हो चला है। 100 करोड़ी क्लब से फिल्म चंद कदम दूर है। अगर इस गति से इसकी कमाई जारी रही तो संभव है कि इसी हफ्ते यह 100 करोड़ी बन जाएगी। इस फिल्म की कहानी दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। क्रिटिक्स से भी इसे सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है।


Sitaare Zameen Par Day 6 Box Office Collection: Aamir Khan Genelia Deshmukh Brijendra Kala Movie Earning

‘सितारे जमीन पर’
– फोटो : अमर उजाला


स्पेनिश फिल्म पर है आधारित

‘सितारे जमीन पर’ स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है। यह फिल्म आर. एस. प्रसन्ना द्वारा निर्देशित और आमिर खान और अपर्णा पुरोहित द्वारा निर्मित है। यह फिल्म आमिर की 2007 की फिल्म तारे जमीन पर की अगली कड़ी है और स्पेनिश फिल्म “चैंपियंस” पर आधारित है। फिल्म में आमिर खान के साथ जेनेलिया देशमुख भी मुख्य भूमिका में हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *