100 करोड़ की तरफ बढ़ती फिल्म
आमिर खान की इस फिल्म का बजट कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में 90 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। जिस तरह से यह फिल्म कमाई कर रही है, उससे लगता है कि वीकएंड तक 100 करोड़ क्लब में जरूर शामिल हो जाएगी और अपना बजट भी वसूल कर लेगी। इस वक्त आमिर खान की फिल्म के सामने टक्कर में कोई बड़ी फिल्म भी नहीं है। हाउसफुल 5 की कमाई पहले ही काफी कम हो चुकी है और साउथ इंडियन फिल्म ‘कुबेर’ का कलेक्शन भी सामान्य ही है।
दर्शकों को इमोशनल करती है स्टोरी
‘सितारे जमीन पर’ फिल्म की कहानी में काफी इमोशनल एंगल है। इसमें आमिर खान ने एक कोच का रोल किया है। आमिर का किरदार फिल्म में स्पेशल चाइल्ड की एक बॉस्केटबॉल टीम को ट्रेनिंग देता है। फिल्म को आर.एस प्रसन्ना ने निर्देशित किया है। यह फिल्म स्पेनिश फिल्म ‘चैंपियन(2018)’ का रीमेक है।
जेनेलिया की भी हो रही चर्चा
‘सितारे जमीन पर’ में आमिर खान के अलावा जेनेलिया डिसूजा भी है। जेनेलिया के अभिनय की भी खूब तारीफ हो रही है। वह फिल्म में एक स्पॉर्क बनाए रखती हैं। इस फिल्म में जो स्पेशल चाइल्ड हैं, उन्होंने भी कमाल की एक्टिंग की है।