Sitaare Zameen Par First Day Collection: टूटा आमिर के 13 साल का रिकॉर्ड, अच्छे रिव्यू के बाद भी कम रही कमाई

Sitaare Zameen Par First Day Collection: टूटा आमिर के 13 साल का रिकॉर्ड, अच्छे रिव्यू के बाद भी कम रही कमाई



आमिर खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ आज रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म के जरिए आमिर लगभग तीन साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह था। अब रिलीज के बाद फिल्म की पहले दिन की कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं। जानते हैं आमिर की फिल्म के लिए कैसा रहा पहला दिन।




Trending Videos

Sitaare Zameen Par First Day Collection Aamir Khan Lowest Opening Since 13 Years After Talash

आमिर खान और जेनेलिया डिसूजा
– फोटो : अमर उजाला


पहले दिन किया डीसेंट कलेक्शन

‘सितारे जमीन पर’ की अनाउंसमेंट के बाद से ही लोग फिल्म का इंतजार कर रहे थे। फिल्म का ट्रेलर सामने आने के बाद दर्शकों का ये उत्साह और भी बढ़ गया था। अब जब फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, तो इसकी पहले दिन की कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं। खबर लिखे जाने तक ‘सितारे जमीन पर’ ने पहले दिन 11.05 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है। जो कि एक डीसेंट कलेक्शन है। हालांकि, रात के शोज में ये आंकड़े बदलने की उम्मीद है।


Sitaare Zameen Par First Day Collection Aamir Khan Lowest Opening Since 13 Years After Talash

सितारे जमीन पर
– फोटो : अमर उजाला


फिल्म को मिले अच्छे रिव्यू, आगे बढ़ सकती कमाई

‘सितारे जमीन पर’ का कलेक्शन भले ही 11.05 करोड़ ही रहा हो, लेकिन समीक्षकों द्वारा फिल्म की काफी तारीफ की जा रही है। फिल्म को काफी अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं। जो भी फिल्म देखकर लौट रहा है, फिल्म की तारीफ कर रहा है। ऐसे में उम्मीद है कि आने वाले दिनों में ‘सितारे जमीन पर’ की कमाई में बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है। क्योंकि फिल्म को वर्ल्ड ऑफ माउथ का फायदा मिल सकता है।


Sitaare Zameen Par First Day Collection Aamir Khan Lowest Opening Since 13 Years After Talash

आमिर खान की पिछली फिल्मों का कलेक्शन
– फोटो : अमर उजाला


पिछले 13 साल में आमिर की सबसे कम पहले दिन की कमाई करने वाली फिल्म

‘सितारे जमीन पर’ के अगर पहले दिन के शुरुआती आंकड़ों को देखें तो 11.05 करोड़ की कमाई आमिर की 13 साल में सबसे कम है। इससे पहले साल 2012 में आई आमिर की ‘तलाश’ ने पहले दिन 13.50 करोड़ की कमाई की थी। इसके बाद अब ‘सितारे जमीन पर’ ही है, जिसकी कमाई 11.05 करोड़ रही है। इसके अलावा आमिर की अगर पिछली पांच फिल्मों को देखें जिनमें उन्होंने एक्टिंग की है, तो उनकी कमाई ‘सितारे जमीन पर’ से काफी ज्यादा रही है।


Sitaare Zameen Par First Day Collection Aamir Khan Lowest Opening Since 13 Years After Talash

आमिर खान
– फोटो : अमर उजाला


तीन साल बाद आमिर की बड़े पर्दे पर वापसी

‘सितारे जमीन पर’ के जरिए आमिर तीन साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। इससे पहले आमिर आखिरी बार साल 2022 में आई फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आए थे। आमिर के लिए ‘सितारे जमीन पर’ इसलिए भी काफी मायने रखती है क्योंकि आमिर की पिछली दो फिल्में ‘लाल सिंह चड्ढा’ और ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थीं। साथ ही समीक्षकों ने भी इन फिल्मों की आलोचना की थी। ऐसे में अब ‘सितारे जमीन पर’ आमिर के लिए काफी जरूरी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *