Sitaare Zameen Par Review: सिनेमा को सराहने की मेधा है तो जरूर देखें ये फिल्म, मकसद सिर्फ एंटरटेनमेंट न हो

Sitaare Zameen Par Review: सिनेमा को सराहने की मेधा है तो जरूर देखें ये फिल्म, मकसद सिर्फ एंटरटेनमेंट न हो



सितारे जमीन पर
– फोटो : अमर उजाला

Movie Review

सितारे जमीन पर

कलाकार

आमिर खान
,
जेनेलिया देशमुख
,
डॉली अहलूवालिया
,
सिमरन मंगेशकर
,
आयुष भंसाली
,
आशीष पेंडसे
,
गोपी कृष्णन वर्मा
,
वेदांत शर्मा
,
ऋषभ जैन
,
आरुष दत्ता
,
ऋषि साहनी
,
नमन मिश्रा
,
ब्रजेंद्र काला
और
निखत खान आदि

लेखक

दिव्य निधि शर्मा

निर्देशक

आर एस प्रसन्ना

निर्माता

आमिर खान
और
अपर्णा पुरोहित

रिलीज

20 जून 2025


विस्तार


आमिर खान की पिछली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ कमाल की फिल्म रही। जिसने भी इसे देखा उसने इसकी तारीफ की और तमाम ऐसे लोगों ने इसे सोशल मीडिया पर जमकर धोया, जिन्होंने इस देखा ही नहीं। फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ की रिलीज से पहले ही इसकी टीम इस मामले में काफी सचेत रही। हालांकि, फिल्म की ओटीटी बिक्री और सेंसर सर्टिफिकेट को लेकर फैलाई गई गलत सूचनाओं ने फिल्म की हाइप थोड़ी कमजोर की और इसका असर सिनेमाघरों में पहले दिन पहला शो देखने पहुंचे लोगों की संख्या पर भी पड़ा, लेकिन हिंदी सिनेमा में ‘सितारे जमीन पर’ और इसके निर्माता आमिर खान को हर दौर मे याद किया जाएगा कि विपरीत परिस्थिति में कमर्शियल सिनेमा के दायरे में रहते हुए भी आर्ट सिनेमा बनाने की हिम्मत कैसे दिखाई जाती है।

Trending Videos

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *