बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की आने वाली फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ इन दिनों सुर्खियों में है, लेकिन इसकी वजह फिल्म का इमोशनल टच नहीं, बल्कि इस पर लग रहे चोरी के आरोप हैं। जी हां, इस फिल्म की तुलना एक हॉलीवुड फिल्म से की जा रही है, जिसके बाद इस पर जबरदस बहस छिड़ गई है। अब विवाद के बीच हॉलीवुड फिल्म ‘चैंपियंस’ के ट्रेलर पर भारतीय फैंस के कमेंट्स की बाढ़ आ गई है।
Trending Videos
ट्रेलर रिलीज के बाद बढ़ा ‘चैंपियंस’ का क्रेज
‘चैंपियंस’ नाम की यह हॉलीवुड फिल्म दो साल पहले आई थी, लेकिन भारत में इसका ट्रेलर अब वायरल हो रहा है। इसकी वजह है ‘सितारे जमीन पर’ का हाल ही में रिलीज हुआ ट्रेलर। दर्शकों ने जैसे ही दोनों फिल्मों की तुलना की, यूट्यूब पर चैंपियंस फिल्म के ट्रेलर पर भारतीय दर्शकों के कमेंट्स की बाढ़ आ गई। कमेंट सेक्शन में लोग यह जानने आए थे कि क्या आमिर खान ने इस फिल्म की कहानी कॉपी की है।
#SitaareZameenPar hai but your love for the trailer is in the air. Thank you for all the 5️⃣0️⃣ MN+ views#SitaareZameenPar trailer out now.