Sky Force: ओटीटी पर आई ‘स्काई फोर्स’, लेकिन देखने के लिए करना होगा ये काम

Sky Force: ओटीटी पर आई ‘स्काई फोर्स’, लेकिन देखने के लिए करना होगा ये काम


अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ जनवरी में गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज हुई थी। अब करीब छह हफ्तों बाद यह फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने लगी है। इस फिल्म को अब आप प्राइम वीडियो इंडिया पर देख सकते हैं, लेकिन खास बात यह है कि इसे देखने के लिए आपको पैसे चुकाने होंगे।

Trending Videos

IGL: रणवीर अल्लाहबादिया-अपूर्वा ने महिला आयोग से माफी मांगी, महिलाओं का सम्मान करने की बात कही

देखने के लिए खर्च करने होंगे पैसे

सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद इस बहुप्रतीक्षित फिल्म को अब प्राइम वीडियो इंडिया पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। हालांकि, इसे किराए पर उपलब्ध कराया गया है, यानी दर्शकों को इसे देखने के लिए 349 रुपये का शुल्क चुकाना होगा। यह शुल्क प्लेटफॉर्म की सब्सक्रिप्शन फीस से अलग है।

Priyanka Chopra: ‘बच्चे गलत व्यवहार के लिए पैरेंट्स को दोषी ठहराते हैं’, एक्ट्रेस की मां ने बच्चों को कहा गलत

देशभक्ति पर आधारित है फिल्म

स्काई फोर्स एक देशभक्ति आधारित ड्रामा है जो 1965 से 1988 के बीच के समय पर आधारित है। अक्षय कुमार इस फिल्म में स्क्वाड्रन लीडर के ओ आहुजा और वीर पहाड़िया विंगमैन टीके विजय के किरदार में नजर आए हैं। अक्षय का किरदार वीर चक्र पुरस्कार प्राप्त ओम प्रकाश तनेजा पर आधारित है, जबकि वीर पहाड़िया का किरदार महावीर चक्र पुरस्कार विजेता अज्जमादा बोपैय्या देवैया पर आधारित है।

फिल्म में ये सितारे भी हैं मौजूद

स्काई फोर्स का निर्देशन संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर ने संयुक्त रूप से किया है।  फिल्म में  अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया के अलावा सारा अली खान, निम्रत कौर, शरद केलकर, मोहित चौहान और वरुण वडोला जैसे सितारे हैं।

ये हैं फिल्म के निर्माता

फिल्म को संदीप केवलानी, आमिल कीयन खान, कार्ल ऑस्टिन और निरेन भट्ट ने लिखा है। वहीं, इसे मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया गया है। फिल्म के निर्माताओं में ज्योति देशपांडे, अमर कौशिक, भौमिक गोंडालिया और दिनेश विजान जैसे नाम शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *