1 of 5
स्काई फोर्स
– फोटो : अमर उजाला
24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘स्काई फोर्स’ दर्शकों को खूब पसंद आई। अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया अभिनीत इस फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली, जिसका असर इसके कलेक्शन पर भी देखने को मिला। रिलीज के बाद से ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई की है। वहीं, आज गुरुवार के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं। चलिए जानते हैं कि फिल्म ने आज कितनी कमाई की है।

2 of 5
स्काई फोर्स
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
फिल्म के आज का कलेक्शन
बॉक्स ऑफिस पर ‘स्काई फोर्स’ का आज सातवां दिन था। ऐसे में आज यह फिल्म सिनेमाघरों में अपना एक हफ्ता पूरा कर चुकी है। फिल्म ने अच्छी ओपनिंग की थी। आज की कमाई की बात करें तो फिल्म ने सातवें दिन बॉक्स ऑफिस पर शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, 4.71 करोड़ रुपये की कमाई की। हालांकि, बीते दिन की कमाई के आंकड़ों के मुकाबले फिल्म के कलेक्शन में आज मामूली गिरावट आई है।

3 of 5
स्काई फोर्स
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
फिल्म की कुल कमाई की बात करें तो यह हफ्ते भर में अब 98.31 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। वहीं, अब यह फिल्म 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने से महज एक कदम दूर है। कमाई की रफ्तार को देखने हुए यह साफ है कि फिल्म शुक्रवार को 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर लेगी।

4 of 5
स्काई फोर्स
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर पहला सप्ताहांत
फिल्म ने पहले हफ्ते में अच्छी कमाई की है। अब यह अपने पहले सप्ताहांत में प्रवेश करेगी और उम्मीद है कि फिल्म की कमाई में उछाल आएगा। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की टक्कर अब शाहिद कपूर की ‘देवा’ से भी होगी। ऐसे में देखना यह होगा कि ‘स्काई फोर्स’ कहां तक उड़ान भर पाती है। हालांकि, पहले वीकएंड पर फिल्म की दमदार कमाई होने की उम्मीद बरकरार है।

5 of 5
स्काई फोर्स
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
फिल्म के कलाकारों की बात करें तो इसमें अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया के साथ सारा अली खान और निमृत कौर भी हैं। फिल्म का निर्देशन अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी ने किया है। फिल्म में शरद केलकर, वरुण बडोला, मनीष चौधरी और मोहित चौहान भी सहायक भूमिकाओं में हैं।