1 of 5
फिल्म स्काई फोर्स बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
– फोटो : अमर उजाला
गणतंत्र दिवस से पहले अक्षय कुमार की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ रिलीज हुई। इस फिल्म से वीर पहाड़िया ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है। फिल्म को शुरुआत से ही काफी अच्छा रेस्पॉन्स दर्शकों ने दिया है। जानिए दो हफ्ते बाद इस फिल्म का क्या हाल है? 14वें दिन फिल्म ‘स्काई फोर्स’ कितना कलेक्शन बटोरने में कामयाब रही?

2 of 5
फिल्म स्काई फोर्स
– फोटो : इंस्टाग्राम@akshaykumar
14वें दिन का कलेक्शन
शुरुआती आंकड़ों के अनुसार फिल्म ‘स्काई फोर्स’ ने 14वें दिन लगभग 64 लाख रुपये ही बॉक्स ऑफिस पर कमाए हैं। 13वें दिन के मुकाबले यह कमाई लगभग आधी हो गई है। फिल्म ने 13वें दिन 1.5 करोड़ रुपये बॉक्स ऑफिस पर कमाए थे। कुल कमाई की बात की जाए तो अब तक फिल्म ने 122.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
फिल्म ‘स्काई फोर्स’ का कलेक्शन
पहला दिन |
15.30 करोड़ रुपये
|
दूसरा दिन | 26.30 करोड़ रुपये |
तीसरा दिन | 31.60 करोड़ रुपये |
चौथा दिन | 8.10 करोड़ रुपये |
पांचवां दिन
|
6.30 करोड़ रुपये |
छठा दिन | 6.60 करोड़ रुपये |
सातवां दिन
|
5.50 करोड़ रुपये
|
आठवां दिन | 4.60 करोड़ रुपये |
नौंवा दिन
|
7.40 करोड़ रुपये |
दसवां दिन
|
7.80 करोड़ रुपये |
ग्यारहवां दिन | 1.50 करोड़ रुपये |
बारहवां दिन
|
1.30 करोड़ रुपये |
तेरहवां दिन
|
1.5 करोड़ रुपये |
चौहदवां दिन
|
64 लाख रुपये
|

3 of 5
फिल्म स्काई फोर्स में अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
साल की पहली फिल्म जो बनी 100 करोड़ी
फिल्म ‘स्काई फोर्स’ ने कुछ दिनों पहले ही 100 करोड़ रुपये के कलेक्शन का नंबर पार किया है। साथ ही यह साल की पहली फिल्म है, जो 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई है। अक्षय के लिए भी यह फिल्म खास रही क्योंकि पिछले कुछ समय से उनकी फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल रही थी।

4 of 5
फिल्म स्काई फोर्स का एक सीन
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
हिट होने का ये है कारण
फिल्म ‘स्काई फाेर्स’ की कहानी जहां एयरफाेर्स ऑफिसर के देशभक्ति के जज्बे को दिखाती है, वहीं इसमें दर्शकों के लिए एक इमोशनल स्टोरी भी मौजूद रही। इसे दर्शकों ने काफी सराहा। फिल्म ‘स्कोई फोर्स’ में स्क्वाड्रन लीडर अज्जामद बोपय्या देवय्या के बलिदान की कहानी है। इस बहादुर एयरफोर्स ऑफिसर का किरदार वीर पहाड़िया ने निभाया है। अक्षय कुमार की भूमिका फिल्म में ज्यादा महत्वपूर्ण देखी गई।

5 of 5
फिल्म स्काई फोर्स
– फोटो : इंस्टाग्राम@maddockfilms
फिल्म में ये कलाकार भी नजर आए
फिल्म ‘स्काई फोर्स’ में अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया, सारा अली खान और निमृत कौर भी नजर आई हैं। ये दोनों एक्ट्रेस फिल्म में अक्षय और वीर के किरदारों की पत्नियों के रोल में हैं। इनके अलावा फिल्म में शरद केलकर, वरुण बडोला, मनीष चौधरी और मोहित चौहान भी दिखे।