Site icon bollywoodclick.com

SM Raju Death: केस दर्ज होने के बाद स्टंटमैन की मौत पर डायरेक्टर ने तोड़ी चुप्पी, बोले- नियमों का किया था पालन

SM Raju Death: केस दर्ज होने के बाद स्टंटमैन की मौत पर डायरेक्टर ने तोड़ी चुप्पी, बोले- नियमों का किया था पालन


सोमवार को तमिल फिल्म इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो गया। फिल्म ‘वेट्टुवम’ के सेट पर हुए एक दर्दनाक हादसे में अनुभवी स्टंटमैन मोहन राज (एसएम राजू) की जान चली गई। ये हादसा तमिलनाडु के नागपट्टिनम जिले में 13 जुलाई को उस समय हुआ जब एक खतरनाक एक्शन सीन की शूटिंग की जा रही थी। हादसे के तुरंत बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Trending Videos

कई लोगों के खिलाफ केस हुआ दर्ज 

इस घटना के बाद फिल्म के निर्देशक पा. रणजीत, स्टंट डायरेक्टर दिलीप सुब्बारायन समेत तीन दूसरे लोगों के खिलाफ लापरवाही और गैर इरादतन हत्या जैसे गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 106(1), 125 और 289 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस दुर्घटना के वीडियो ने फिल्मी सेट्स की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब इस मामले पर डायरेक्टर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। 

 

फिल्म की प्रोडक्शन टीम ने जताया दुख

फिल्म की प्रोडक्शन टीम ने एक आधिकारिक बयान जारी कर मोहन राज की मृत्यु पर गहरा दुख जताया है। बयान में कहा गया है कि मोहन राज, जो वर्षों से एक भरोसेमंद और सम्मानित स्टंटमैन थे, उनके बिना सेट सूना लग रहा है। टीम का कहना है कि हर संभव सुरक्षा प्रोटोकॉल अपनाया गया था, फिर भी ये दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हो गया।

डायरेक्टर ने की आधिकारिक पोस्ट 

फिल्म के डायरेक्टर पा.रणजीत ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ’13 जुलाई की सुबह तमिलनाडु के नागपट्टिनम में फिल्म ‘वेट्टुवम’ की शूटिंग के दौरान अनुभवी स्टंट कलाकार और हमारे प्रिय सहयोगी मोहन राज का अचानक निधन हो गया। ये हादसा पूरी टीम के लिए बेहद चौंकाने वाला और दिल तोड़ने वाला है।’

उन्होंने आगे लिखा, ‘जिस दिन की शुरुआत सावधानी, प्लानिंग और प्रार्थनाओं के साथ हुई थी, वो एक दुखद घटना में बदल गई। मोहन राज अन्ना स्टंट टीम के सम्मानित सदस्य थे और उनकी कुशलता पर पूरी टीम को भरोसा था। हमने स्टंट डायरेक्टर दिलीप सुब्बारायन की निगरानी में सभी सुरक्षा नियमों का पालन किया, फिर भी इतनी तैयारी के बावजूद उन्हें खो देना हमारे लिए गहरा आघात है। वो एक शानदार स्टंट कलाकार, जिम्मेदार पति-पिता और नेक इंसान थे। मोहन राज अन्ना को उनकी कला, समर्पण और इंसानियत के लिए हमेशा याद किया जाएगा। ये क्षति अपूरणीय है।’

 



Exit mobile version