Site icon bollywoodclick.com

Smriti Irani: प्रधानमंत्री के फोन से स्मृति ईरानी ने छोड़ दिए दो प्रोजेक्टस, किया खुलासा; बोलीं- ऋषि कपूर के…

Smriti Irani: प्रधानमंत्री के फोन से स्मृति ईरानी ने छोड़ दिए दो प्रोजेक्टस, किया खुलासा; बोलीं- ऋषि कपूर के…


स्मृति ईरानी एक ऐसा नाम हैं, जो अभिनय की दुनिया से लेकर राजनीति में अपना परचम लहरा चुकी हैं। हाल ही में अभिनेत्री ने खुलासा किया कि राजनीति में ध्यान केंद्रित करने के कारण उन्होंने कुछ फिल्मों और सीरियल के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था। चलिए जानते हैं कि स्मृति ईरानी किस एक्टर के साथ करने वाली थी काम। 

Trending Videos

क्या बोलीं स्मृति ईरानी?

अभिनेत्री और राजनेता स्मृति ईरानी 29 जून को बरखा दत्त द्वारा आयोजित ‘वी द वूमन 2025’ के यूके संस्करण के उद्घाटन समारोह में शामिल हुईं। इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अपनी प्रोफेशनल लाइफ के बारे में कुछ खुलासे किए। उन्होंने कहा, ‘2014 में मेरे पास फिर से एक अनुबंध था और मैं इससे दूर हो गई क्योंकि मुझे कैबिनेट मंत्री के रूप में भारतीय संसद की सेवा करनी थी। मेरे पास तब दो प्रोजेक्ट थे- दिवंगत ऋषि कपूर के साथ एक फिल्म और ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, लेकिन मुझे दोनों से पीछे हटना पड़ा क्योंकि मुझे शपथ लेने के लिए प्रधान मंत्री कार्यालय से फोन आया।’

यह खबर भी पढ़ें: Rashmika Mandanna: रश्मिका ने ‘एनिमल’ की आलोचनाओं पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- ‘फिल्म देखने के लिए मजबूर नहीं किया’

फिर से वापसी कर रहा ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’?

एकता कपूर का सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, जो 2000 के दशक में काफी लोकप्रिय हुआ था। कथित तौर पर कुछ समय के लिए टेलीविजन स्क्रीन पर वापस आएगा, जिसमें स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय फिर से तुलसी और मिहिर की अपनी भूमिकाओं को दोहराते हुए नजर आएंगे।

स्मृति ईरानी के बारे में

स्मृति ईरानी ने राजनीति में आने से पहले कई टीवी शोज किए हैं। उन्होंने ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के अलावा ‘एक थी नायका’, ‘तीन बहूरानियां’ जैसी धारावाहिक में काम किया है। अभिनेत्री इस वक्त एक राजनेता के रूप में ख्याति बटोर रही हैं।

Exit mobile version