Soha Ali Khan: भतीजे इब्राहिम अली खान को सोहा ने दी जरूरी सलाह, डेब्यू फिल्म को लेकर अभिनेता हुए खूब ट्रोल

Soha Ali Khan: भतीजे इब्राहिम अली खान को सोहा ने दी जरूरी सलाह, डेब्यू फिल्म को लेकर अभिनेता हुए खूब ट्रोल


इन दिनों सोहा अली खान फिल्म ‘छोरी 2’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में नुसरत भरुचा मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में महिलाओं, लड़कियों से जुड़े एक गंभीर मुद्दे के साथ हॉरर एंगल को जोड़ा गया है। इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान ही सोहा अली खान ने करियर और निजी जीवन से जुड़े सवालों के जवाब भी दिए। खासकर अपने भतीजे इब्राहिम अली खान के एक्टिंग डेब्यू, सोशल मीडिया पर उसे मिल रही ट्रोलिंग को लेकर काफी कुछ कहा। 

Trending Videos

इब्राहिम को काम पर फोकस करने की सलाह  

फिल्म ‘नादानियां’ से इब्राहिम अली खान ने एक्टिंग में डेब्यू किया, खराब एक्टिंग के लिए इस यंग एक्टर को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया। इस ट्रोलिंग पर सोहा अली खान ने नयनदीप रक्षित के यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘इब्राहिम को अपने काम पर ध्यान देना चाहिए। ऐसे लोगों से दूर रहना चाहिए जो उसकी हां में हां मिलाते हों।’  

ये खबर भी पढ़ें: Chhorii 2 Movie Review: सोहा अली खान की कैमरे के सामने दमदार वापसी, बाकी दोनों छोरियां भी दमदार कम नहीं हैं 

सोशल मीडिया कमेंट्स ना पढ़ने को कहा

वह आगे कहती हैं, ‘अगर कोई भी फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा बन रहा है तो उन्हें इस तरह की बातों के लिए तैयार रहना चाहिए। लोगों की राय को हजम करने की क्षमता होनी चाहिए। हां, सोशल मीडिया पर जो कमेंट्स मिलते हैं, उनको पढ़ने से जरूर बचना चाहिए। लेकिन कई बार मुझे लगता है कि ये कमेंट्स भी इंपॉर्टेंट साबित होते हैं। इनके जरिए आपको अपने काम में सुधार करना चाहिए, अपने क्राफ्ट पर काम करना चाहिए और आगे बढ़ना चाहिए।’ 

ये खबर भी पढ़ें: Soha Ali Khan: पटौदी ट्रॉफी को रिटायर करने से निराश हैं सोहा अली खान, कहा- मेरे पिता का भारतीय क्रिकेट में… 

क्या है छोरी में सोहा का रोल 

आज यानी 11 अप्रैल को ही ओटीटी पर फिल्म ‘छोरी’ रिलीज हुई है। इसमें सोहा अली खान ने दासी मां नाम का नेगेटिव शेड कैरेक्टर निभाया है, यह फिल्म की विलेन भी कही जा सकती है। इस फिल्म में सोहा दर्शकों को बहुत हद तक डराने में कामयाब रही हैं। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *