Soha Ali Khan: सोहा अली खान को हर साल मिलते थे 50 रुपये, घर में था एक फोन, सुनाए बचपन के दिलचस्प किस्से

Soha Ali Khan: सोहा अली खान को हर साल मिलते थे 50 रुपये, घर में था एक फोन, सुनाए बचपन के दिलचस्प किस्से



1 of 5

सोहा अली खान
– फोटो : इंस्टाग्राम@sakpataudi

बॉलीवुड अभिनेत्री सोहा अली खान ने अपने माता-पिता और उनसे मिली परवरिश को लेकर बात की है। सोहा ने बताया कि वे भले ही बहुत पैसे वाले थे, लेकिन उनके माता-पिता ने हमेशा उन्हें जमीन से जुड़ा रखा। सोहा ने कहा कि उनके पिता मंसूर अली खान पटौदी हमेशा ऐसे दिखाते थे, जैसे परिवार में आर्थिक रूप से कुछ परेशानी चल रही है। वे हमेशा पेट्रोल और बिजली के दामों को लेकर सोचते रहते थे।




Trending Videos

Soha Ali Khan get 50 rupees every year by father mansoor ali khan one telephone in Delhi house

2 of 5

सोहा अली खान
– फोटो : इंस्टाग्राम

बिजली बिल को लेकर पिता ने दी हिदायत

क्विजिटोक पॉडकास्ट से बात करते हुए सोहा अली खान ने कहा, उनका बचपन बहुत अच्छा बीता लेकिन उनके माता-पिता ने ये सुनिश्चित किया कि हम सभी भाई-बहन पैसों की कीमत को समझें। वे हमेशा लाइट बंद करने का ध्यान रखते थे। 


Soha Ali Khan get 50 rupees every year by father mansoor ali khan one telephone in Delhi house

3 of 5

शर्मिला टैगोर-सोहा अली खान
– फोटो : सोशल मीडिया

घर में था एक फोन

सोहा अली खान ने बताया कि उनके घर में एक ही टेलीफोन था। सोहा ने बातचीत में बताया कि उस एक फोन से बात करा भी मुश्किल होता था। अक्सर बहन सबा फोन लेकर एक कमरे में बैठ जाती थीं। उन्होंने कहा कि पापा दिनभर फोन के पास बैठे रहते थे। रात में वे फोन पर ताला लगा देते थे, इससे हम किसी को फोन नहीं लगा सकते थे।


Soha Ali Khan get 50 rupees every year by father mansoor ali khan one telephone in Delhi house

4 of 5

सोहा अली खान
– फोटो : इंस्टाग्राम @sakpataudi

हर साल मिलते थे 50 रुपये

सोहा अली खान ने बताया कि उन्हें हर साल 50 रुपये मिलते थे। सोहा ने कहा कि उनके पिता ने उनसे कहा कि अभी 500 रुपये ले लो या हर साल 50 रुपये लेना। इस तरह सोहा ने अपने पिता से रुपयों की बचत करना सीखा। उनकी मां शर्मिला टैगोर नियमित रूप से खर्चों पर नजर रखने और परिवार के बजट को नियंत्रित रखने के लिए रसोइए के साथ भी बैठती थीं। सोहा ने कहा कि वे बचपन से बहुत लाड़ प्यार में पली लेकिन हमेशा उन्हें जमीन से जोड़कर रखा गया।


Soha Ali Khan get 50 rupees every year by father mansoor ali khan one telephone in Delhi house

5 of 5

सोहा अली खान
– फोटो : इंस्टाग्राम

दिल्ली में बीता सोहा का बचपन

सोहा ने कहा, हम सभी दिल्ली में सेना भवन के सामने घर में रहती थीं। उनका बचपन बहुत ही शानदार बीता, सोहा ने कहा कि जब हमारा घर हमसे छिन गया, तब हमें पता चला कि हम कितनी लग्जरी लाइफ जी रहे थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *