अभिनेत्री सोहा अली खान और नुसरत भरुचा की फिल्म ‘छोरी 2’ ओटीटी पर स्ट्रीम हो रही है। इसी बीच सोहा ने अमर उजाला के साथ खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने फिल्म के सेट पर हुए अपने अनुभव साझा किए। साथ ही अभिनेत्री ने सैफ अली खान के हॉस्पिटल से वापस आने पर हुई ट्रोलिंग पर भी करारा जवाब दिया। जानते हैं उन्होंने क्या कहा?
सैफ की ट्रोलिंग पर बोलीं- गुस्सा आता है
सोहा अली खान से जब पूछा गया कि भाई सैफ अली खान के हॉस्पिटल से जल्द ठीक होकर वापस लौटने पर सोशल मीडिया पर जो ट्रोलिंग हुई, उस पर उनका और सैफ का क्या रिएक्शन था? एक्ट्रेस ने कहा, ‘भाई ने तो इस मामले पर अपना रिएक्शन दे ही दिया है। मेरा रिएक्शन मुझे नहीं लगता लोग जानने में इतना इंट्रेस्टेड हैं, लेकिन गुस्सा आता है जब लोग कमेंट करते हैं। जब उनके पास कोई इन्फॉर्मेशन नहीं होती है। ना तो उनका कोई भावनात्मक जुड़ाव है, तो उनके इतने पैशनेट ओपिनियन कहां से आते हैं? जब उनकी निजी जिंदगी पर फर्क ही नहीं पड़ता वो इतने इंट्रेस्टेड कैसे हो जाते हैं? ये मेरी सोच के थोड़ा बाहर है। मैं इसके बारे में ज्यादा सोचती भी नहीं हूं, क्योंकि मुझे लगता है कि लोगों का काम कहना ही है, वह कहेंगे ही। उनको कहना चाहिए। इसे बस यहीं रोक देना चाहिए। यह बहुत मायने नहीं रखता।’
सेट पर नहीं मिला मस्ती-मजाक का मौका
सोहा ने साझा किया कि ‘छोरी 2’ के सेट पर उन्होंने कैसे अपना वक्त गुजारा? उन्होंने कहा, ‘हमारे गेटअप ऐसे थे कि हमें मस्ती मजाक का मौका ही नहीं मिला। हम फोन पर भी किसी से बात नहीं कर सकते थे। जब आप एक सीन कर रहे होते हैं तो आपको उस जोन में रहना पड़ता था। हम अपने वैन में चले जाते थे, क्योंकि शूटिंग के बीच मस्ती मजाक करना थोड़ा मुश्किल था।
भोपाल का नाम सुनकर आती है दादी की याद
सोहा अली खान की भोपाल से काफी यादें जुड़ी हुई हैं। अभिनेत्री ने कहा, ‘भोपाल का नाम सुनकर मुझे मेरी दादी की याद आती है, क्योंकि वो भोपाल से हैं, हम बचपन में वहां जाते थे। वह बहुत हरा-भरा है। वहां के ताल याद आते हैं। बस जो बचपन की यादें हैं परिवार से जुड़ी हुई वही हैं। भाई ने तो बचपन के कई साल वहीं गुजारे हैं।’