Soha Ali Khan Exclusive: हॉरर फिल्म ऑफर होने पर क्या था सोहा का फर्स्ट रिएक्शन, बताया कैसी होस्ट हैं नुसरत

Soha Ali Khan Exclusive: हॉरर फिल्म ऑफर होने पर क्या था सोहा का फर्स्ट रिएक्शन, बताया कैसी होस्ट हैं नुसरत



बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने हाल ही में अमर उजाला से खास बातचीत की। इस मुलाकात में उन्होंने अपनी साथी कलाकार नुसरत भरुचा की टांग खिंचाई भी की। एक्ट्रेस ने बताया कि नुसरत सेट पर उनके लिए किस तरह की होस्ट रहीं। इसके साथ ही सोहा ने अपने करियर और किरदार के चुनाव पर भी चर्चा की। पढ़िए इस मजेदार बातचीत के कुछ अंश… 




Trending Videos

Soha Ali Khan Exclusive Interview why she choose horror character in chhorii 2 and opens on comeback in movies

2 of 5

सोहा अली खान
– फोटो : अमर उजाला


‘आप अट्रैक्ट भी होंगे और डरेंगे भी’

हाॅरर फिल्म ‘छोरी 2’ में सोहा ने दासी मां का किरदार निभाया है। फिल्म में वो सभी को डराती भी नजर आएंगी। हमने सोहा से पूछा कि जब उन्हें फिल्म ऑफर हुई तो उनका फर्स्ट रिएक्शन क्या था? क्या उन्होंने डायरेक्टर से पूछा कि मैं इतनी क्यूट हूं मुझे इस किरदार के लिए क्यों अप्रोच कर रहे हैं?

इस पर सोहा ने कहा, ‘मैंने सोचा जरूर, लेकिन पूछा इस तरह से नहीं। मैंने निर्देशक से पूछा कि आपने मेरे बारे में कैसे सोचा? क्योंकि ये थोड़ा अलग है। मैंने इस तरह का रोल कभी नहीं किया है। उन्होंने कहा अब तक जो हॉरर फिल्में बनी हैं। जो किरदार रहा है चुड़ैल का भूतनी का वो एक किस्म का रहा है। स्टीरियोटाइप रहा है। हम इस बार हॉरर को थोड़ा खूबसूरत रूप में दिखाना चाहते हैं। जो बहुत खूबसूरत तो नहीं, लेकिन उसमें कुछ है, जो आपको अट्रैक्ट भी करता है और आप उससे डरते भी हैं।’

‘लोगों को डराना अच्छा लगता है’

सोहा ने आगे बताया, ‘कॉन्सेप्ट के तौर पर मुझे ये बहुत आकर्षक लगा। जिस तरह से वह दासी मां का किरदार दिखाना चाहते थे, जो मेरे ख्याल से काफी आकर्षक है। मैं समझ गई कि जब लोग मुझे पोस्टर और ट्रेलर में ऐसे देखेंगे, तो उन पर कुछ प्रभाव पड़ेगा। बतौर एक्टर मेरे लिए यह चुनौतीपूर्ण रहेगा। बाकी हां, मुझे लोगों को डराना अच्छा लगता है और कभी-कभी मैं घर पर भी ऐसा करती हूं।’

इससे जुड़ी यह खबर भी पढ़ें: Soha Ali Khan Exclusive: सैफ को ट्रोल करने वालों को सोहा का करारा जवाब, बोलीं- ‘जब उनके पास कोई…’

 


Soha Ali Khan Exclusive Interview why she choose horror character in chhorii 2 and opens on comeback in movies

3 of 5

सोहा अली खान
– फोटो : इंस्टाग्राम @sakpataudi


लंबे समय बाद फिल्मों में वापसी

लंबे वक्त बाद वापसी कर रहे हैं। क्या आप किसी खास किरदार के इंतजार में थे? यह पूछा जाने पर अभिनेत्री ने कहा, ‘नहीं, मैंने ऐसा नहीं सोचा था कि मैं दासी मां के रोल से ही कमबैक करूंगी। मुझे कंटेंट में रुचि है, चाहे वो शो हो या फिल्म हो। इस दौरान मैंने दो वेब शो किए, जो मुझे पसंद थे।

फिर मैंने ये फिल्म की, क्योंकि बतौर एक्टर मुझे इसमें रुचि थी। मुझे ‘छोरी 2’ का हिस्सा बनने में इसलिए भी इंट्रेस्ट था, क्योंकि ‘छोरी’ मुझे पसंद आई थी। मैं परफॉर्मेंस बेस्ड फिल्मों की सराहना करती हूं। मुझे विशाल सर पर विश्वास था कि वो मुझसे वो परफॉर्मेंस निकाल पाएंगे, जो शायद मैं नहीं कर पा रही हूं।

यह खबर भी पढ़ें: Nushrratt Bharuccha Exclusive: नुसरत ने साझा किया ‘छोरी’ के सेट का डरावना अनुभव, बोलीं- ‘इस्राइल में जो हुआ…’


Soha Ali Khan Exclusive Interview why she choose horror character in chhorii 2 and opens on comeback in movies

4 of 5

नुसरत भरुचा
– फोटो : इंस्टाग्राम @nehasargam


नुसरत भरुचा को लेकर क्या कहा?

सोहा इस फिल्म के सेट पर नई थीं जबकि नुसरत भरुचा इस फिल्म के फर्स्ट पार्ट में लीड रोल में थीं। सोहा से जब पूछा गया कि नुसरत ने उन्हें सेट पर किस तरह होस्ट किया? कहीं उन्हें परेशान तो नहीं किया? जवाब में नुसरत की टांग खिंचाई करते हुए एक्ट्रेस ने कहा- ‘क्या बताऊं मैं ? जब आप किसी फिल्म के सीक्वल में एंट्री करते हैं तो कई तरह के चैलेंज होते हैं। यह एक दम नए स्कूल या नई क्लास में जाने जैसा है जहां बाकी सबकी अपनी-अपनी ट्विनिंग है और आप एकदम नए हैं।’

सोहा ने आगे कहा, ‘एक तो मुझे लोगों से मिलना अच्छा लगता है। मैं लोगों को अपना दोस्त बना लेती हूं। आप फिल्म में भी देखेंगे तो मैं और नुसरत बहुत कम ही मिलते हैं। उनकी बेटी के साथ मेरा रोल ज्यादा है। कुछ खास सीन हैं जो हमारे बीच हैं। बाकी नुसरत बहुत ही वेलकमिंग और फ्रेंडली है। सेट पर जब भी एक दूसरे से बात करते थे तो विशाल जी बीच में आ जाते थे और हमें बात करने से मना करते थे, क्योंकि उन्हें लगता था कि हम एक अलग जोन में चले जाएंगे।’


Soha Ali Khan Exclusive Interview why she choose horror character in chhorii 2 and opens on comeback in movies

5 of 5

छोरी 2
– फोटो : अमर उजाला


‘छोरी 2’ के बारे में

‘छोरी 2’ का पहला भाग साल 2021 में रिलीज हुआ था। ‘पार्ट 2’ 11 अप्रैल से ओटीटी पर स्ट्रीम हो रहा है। ‘छोरी 2’ में नुसरत भरूचा , सोहा अली खान , गशमीर महाजनी , सौरभ गोयल , कुलदीप सरीन , पल्लवी अजय और हार्दिका शर्मा जैसे कलाकार शामिल हैं। विशाल फुरिया ने इसका निर्देशन किया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *