Sohail Khan: सीमा सजदेह के साथ तलाक के बाद पहली बार बोले सोहेल खान, डिवोर्स की असली वजह का किया खुलासा

Sohail Khan: सीमा सजदेह के साथ तलाक के बाद पहली बार बोले सोहेल खान, डिवोर्स की असली वजह का किया खुलासा


बॉलीवुड अभिनेता सोहेल खान ने हाल ही में अपने निजी जीवन को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। लंबे समय तक चुप्पी साधे रखने के बाद अब उन्होंने पहली बार अपनी पूर्व पत्नी सीमा सजदेह से हुए तलाक पर खुलकर बात की है। सोहेल और सीमा करीब ढाई दशक तक साथ रहे, लेकिन साल 2022 में दोनों के रास्ते अलग हो गए। अब अभिनेता ने एक इंटरव्यू में यह स्वीकार किया है कि उनकी शादी टूटने की असली वजह लगातार होने वाले झगड़े थे, जिनका असर बच्चों पर पड़ने लगा था।

24 साल का साथ और फिर अलग हुए दोनों

सोहेल खान और सीमा सजदेह की मुलाकात एक फिल्मी माहौल में हुई थी और जल्द ही दोनों ने एक-दूसरे के साथ जिंदगी बिताने का फैसला कर लिया। शादी के बाद उन्होंने परिवार को प्राथमिकता दी और दो बेटों- निर्वाण और योहान के माता-पिता बने। लगभग 24 साल तक यह रिश्ता चला, लेकिन धीरे-धीरे मतभेद गहराते चले गए। सोहेल का कहना है कि कई बार रिश्ते में प्यार और सम्मान के बावजूद परिस्थितियां साथ नहीं देतीं और ऐसा ही उनके साथ भी हुआ।

View this post on Instagram

A post shared by Sohail Khan (@sohailkhanofficial)

ये खबर भी पढ़ें: Salman Khan: फिल्म ‘भारत’ से आखिर क्यों डिलीट हुआ था वरुण धवन और सलमान का सीन? असिस्टेंट डायरेक्टर ने खोला राज

सीमा के बारे में कही बड़ी बात

सोहेल ने ई-टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में तलाक पर अपनी राय रखते हुए सीमा की खूबियों का जिक्र भी किया। उन्होंने बताया कि सीमा न सिर्फ एक अच्छी इंसान हैं बल्कि एक बेहतरीन मां भी हैं। दोनों ने आपसी सहमति से यह तय किया है कि बच्चों की परवरिश में कोई कमी नहीं आने देंगे। हर साल परिवार के तौर पर वो छुट्टियों पर जाएंगे, ताकि बच्चों को यह महसूस हो कि माता-पिता के अलग होने के बावजूद उनके लिए प्यार और देखभाल में कोई बदलाव नहीं आया है।

बच्चों को लेकर चिंता

सोहेल खान ने साफ कहा कि पति-पत्नी के बीच के विवाद का सबसे ज्यादा असर बच्चों पर पड़ता है। जब माता-पिता लगातार लड़ते हैं तो इसका बोझ अगली पीढ़ी तक पहुंचता है। उनकी मानसिक स्थिति प्रभावित होती है और वो अस्थिर इंसान बन सकते हैं। सोहेल के मुताबिक, उन्होंने और सीमा ने यही सोचकर अलग होने का फैसला लिया कि बच्चों के भविष्य को किसी भी तरह नुकसान न पहुंचे।

सीमा की तरफ से पहले हुई थी खुलकर बातचीत

जहां सीमा सजदेह पहले ही रियलिटी शो ‘फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ में तलाक पर अपनी बात रख चुकी थीं, वहीं सोहेल ने अब जाकर अपनी चुप्पी तोड़ी है। इस इंटरव्यू के बाद साफ हो गया है कि भले ही दोनों पति-पत्नी के रूप में अलग हो चुके हैं, लेकिन बच्चों की भलाई और उनके अच्छे भविष्य के लिए वो अब भी एकजुट हैं।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *