Son of Sardaar 2 New Trailer: फिर हंगामा मचाने लौटा ‘सरदार’; कॉमेडी, ड्रामा और एक्शन से भरपूर दिखा नया ट्रेलर

Son of Sardaar 2 New Trailer: फिर हंगामा मचाने लौटा ‘सरदार’; कॉमेडी, ड्रामा और एक्शन से भरपूर दिखा नया ट्रेलर


Son of Sardaar 2 Trailer Out: अजय देवगन एक बार फिर अपने हिट सरदार ‘जस्सी’ के किरदार में वापसी करने के लिए तैयार हैं। 1 अगस्त को रिलीज हो रही फिल्म का दूसरा ट्रेलर अब आउट हो चुका है।  



सन ऑफ सरदार 2
– फोटो : इंस्टाग्राम- @ajaydevgn


loader



विस्तार


बॉलीवुड के एक्शन हीरो अजय देवगन एक बार फिर धमाका करने को तैयार हैं। ‘सन ऑफ सरदार 2’ का दूसरा ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इस बार मजाकिया अंदाज, इमोशनल ड्रामा और ढेर सारी कॉमिक सिचुएशन्स के भरपूर ट्रेलर नजर आ रहा है। ट्रेलर के जरिए फिल्म की नई रिलीज डेट यानी 1 अगस्त को भी कन्फर्म कर दिया गया है।

Trending Videos

‘जस्सी’ की जिंदगी में उथल-पुथल

ट्रेलर में दिखाया गया है कि ‘जस्सी’ की कहानी की शुरुआत होती है शादी से, जिसे निभा रहे हैं अजय देवगन। उनकी दुल्हन बनी हैं नीरू बाजवा। लेकिन शादी के बाद जस्सी की जिंदगी आसान नहीं रहती। नीरू उनसे तलाक मांगने लगती हैं और यहीं से शुरू होती है जस्सी की परेशानियों की लिस्ट। इसके बाद जस्सी एक के बाद एक तीन और मुसीबतों का जिक्र करता है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि फिल्म की कहानी उसी के ईर्द-गिर्द घूमती है। 

ये खबर भी पढ़ें: Vidya Balan: दीपिका पादुकोण को अब मिला विद्या बालन का साथ, 8 घंटे शिफ्ट वाली बात पर दिया रिएक्शन

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *