Son of Sardar 2: मेकर्स ने आगे बढ़ाई ‘सन ऑफ सरदार 2’ की रिलीज डेट, फैंस ने पूछा- ‘क्या सैयारा है इसकी वजह?’

Son of Sardar 2: मेकर्स ने आगे बढ़ाई ‘सन ऑफ सरदार 2’ की रिलीज डेट, फैंस ने पूछा- ‘क्या सैयारा है इसकी वजह?’


अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ अब अगले महीने रिलीज होगी। पहले इस फिल्म को 25 जुलाई को रिलीज होना था। फिल्म के मेकर्स ने नई तारीख की जानकारी फैंस को सोशल मीडिया के जरिए दी है। यह जानकारी मिलने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स गजब रिएक्शन दे रहे हैं।। कई यूजर्स का मानना है कि ‘सन ऑफ सरदार 2’ मोहित सूरी डायरेक्टेड फिल्म ‘सैयारा’ का सामना नहीं करना चाहती है।  

Trending Videos

 

 

कब रिलीज होगी अजय देवगन की फिल्म 

‘सन ऑफ सरदार 2’ के मेकर्स ने फैंस को बताया है कि फिल्म 1 अगस्त 2025 को रिलीज होगी। यह अपनी रिलीज से एक हफ्ते आगे बढ़ गई है। इस समय थिएटर में मोहित सूरी डायरेक्टेड फिल्म ‘सैयारा’ लगी है। इस रोमांटिक ड्रामा में अहान पांडे लीड रोल में हैं। इस फिल्म को ऑडियंस से अच्छा रिस्पॉन्स शुरुआती दिन में ही मिल गया है। अब सोशल मीडिया पर चर्चा है कि इस फिल्म के कारण ही अजय देवगन की फिल्म को आगे बढ़ाया गया है।  

क्या ‘सैयारा’ फिल्म से डर गए अजय देवगन 

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने अजय देवगन की फिल्म को आगे बढ़ाए जाने पर रिएक्शन दिए हैं। वह यूजर ने लिखा, ‘एक न्यूकमर के लिए अजय देवगन ने अपनी फिल्म आगे बढ़ा दी?’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘सैयारा की हाइप रियल है।’ एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, ‘अच्छा किया वरना ‘सैयारा’ की आंधी में उड़ जाते, वैसे भी इनकी फिल्म को लेकर कोई खास रेस्पॉन्स नहीं आ रहा था।’ ऐसे ही कई कमेंट्स यूजर्स ने अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ को लेकर किए हैं। 

फिल्म में नजर आएगी ये स्टार कास्ट 

अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ में एक बड़ी स्टार कास्ट मौजूद है। फिल्म में रवि किशन, मृणाल ठाकुर, दीपक डोबरियाल, नीरू बाजवा, चंकी पांडे के अलावा भी कई नामी कलाकार शामिल हैं।   



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *