{“_id”:”67c457905ad1b6637d0b59b5″,”slug”:”actress-sonakshi-sinha-talk-about-bonding-with-brother-luv-and-kush-2025-03-02″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sonakshi Sinha: सोनाक्षी सिन्हा ने भाइयों संग अपने रिश्ते पर फिर बात की, बोली-‘बचपन में वे मुझसे जलते थे’”,”category”:{“title”:”Bollywood”,”title_hn”:”बॉलीवुड”,”slug”:”bollywood”}}
सोनाक्षी सिन्हा
– फोटो : इ्ंस्टाग्राम
विस्तार
सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपने करियर से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर ज्यादा चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को उनके पर्सनल लाइफ के डिसीजन के लिए ट्रोल भी होना पड़ा है। इस ट्रोलिंग में कहा गया कि सोनाक्षी की उनके भाइयों से नहीं बनती है। वैसे एक्ट्रेस के एक भाई उनकी शादी में शामिल भी नहीं हुए थे। हाल ही में सोनाक्षी ने अपने भाइयों के अपने रिश्ते पर भी बात की।