Sonali Bendre: सोनाली बेंद्रे ने माइकल जैक्सन का भारत में किया था स्वागत, अभिनेत्री ने सुनाया दिलचस्प किस्सा

Sonali Bendre: सोनाली बेंद्रे ने माइकल जैक्सन का भारत में किया था स्वागत, अभिनेत्री ने सुनाया दिलचस्प किस्सा


बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने शनिवार को एक बेहद खास और ऐतिहासिक पल को याद करते हुए बताया कि साल 1996 में जब पॉप म्यूजिक के बादशाह माइकल जैक्सन भारत आए थे, तब उन्हें उनका स्वागत करने का सौभाग्य मिला था। ये मौका ना सिर्फ सोनाली के लिए बल्कि भारतीय मनोरंजन जगत के लिए भी ऐतिहासिक था, जब दुनिया के सबसे चर्चित पॉप सिंगर का भारतीय जमीन पर पारंपरिक अंदाज में स्वागत हुआ था।

Trending Videos

सोनाली बेंद्रे ने किस्सा किया शेयर

सोनाली ने ANI को दिए एक इंटरव्यू में उस दिन की यादें साझा करते हुए बताया कि यह सब कुछ एक संयोग की तरह हुआ। उस वक्त राज ठाकरे की पत्नी शर्मिला ठाकरे ने उनसे संपर्क किया था और इस विशेष आयोजन का हिस्सा बनने का प्रस्ताव दिया था। सोनाली ने कहा, ‘शर्मिला की मां और मेरी मासी की बहुत पुरानी दोस्ती है। उन्होंने मुझसे कहा कि क्यों न तुम ये स्वागत करो।’

सोनाली ने रखी थी शर्त

हालांकि, उस समय बॉलीवुड में अपने करियर के ऊंचाई पर चल रहीं सोनाली ने हां कहने से पहले एक शर्त रखी- उन्हें शो के बेहतरीन टिकट्स चाहिए थे ताकि वो अपने दोस्तों और बहन के साथ माइकल जैक्सन का परफॉर्मेंस लाइव देख सकें। उन्होंने हंसते हुए कहा, ‘मैंने कहा कि अगर मुझे अच्छे टिकट्स मिलते हैं तो मैं जरूर करूंगी। और मैंने कर भी लिया क्योंकि मैं और मेरे दोस्त शो देखने को लेकर बहुत उत्साहित थे।’



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *